Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के होटल के रूम में निकला सांप, सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर लिए मजे

वो इंडिया कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे है और शनिवार को तो उन्होंने गुजरात जाइंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को आउट भी कर दिया. वैसे उनके साथ एक अजीबो-गरीब घटना भी हुई है भारत आकर.

11:34 AM Sep 20, 2022 IST | Desk Team

वो इंडिया कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे है और शनिवार को तो उन्होंने गुजरात जाइंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को आउट भी कर दिया. वैसे उनके साथ एक अजीबो-गरीब घटना भी हुई है भारत आकर.

भारत में लीजेंड लीग क्रिकेट शुरू हो चुका है और इसमें बड़े-बड़े क्रिकेटरर्स खेलते हुए दिख रहे है. जिन लोगों का सपना था कि वो सचिन, सहवाग, ब्रेट ली जैसे महान खिलाड़ी को मैदान पर खेलते देखे, वो अपना सपना पूरा कर रहे हैं. वहीं इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेदबाज मिशेल जॉनसन भी खेलने के लिए पहुंचे हैं. 
Advertisement
वो इंडिया कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे है और शनिवार को तो उन्होंने गुजरात जाइंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को आउट भी कर दिया. वैसे उनके साथ एक अजीबो-गरीब घटना  भी हुई है भारत आकर. दरअसल वो लखनऊ के एक होटल में रुके है. और उनके कमरे में एक सांप निकला है. इस बात की खबर उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है.
उन्होंने सांप के इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्त करते हुए लिखा कि किसी को पता है कि यह किस प्रकार का सांप है ?? बस मेरे कमरे के दरवाजे पर लटक रहा था. वहीं इसके बाद उन्होंने एक और कैप्शन में लिखा कि इस सांप की एक बेहतर तस्वीर मिली. अभी भी अनिश्चित है कि यह वास्तव में कौन सा सांप है. लखनऊ, भारत में अब तक का सबसे बेहतरीन ठहराव. 
हालांकि इस तस्वीर पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी हैं और जमकर मजे लिए हैं. एक ने तो ये तक कह दिया कि बांग्लादेशी क्रिकेटर से पूछो. अब उन्होंने ऐसा क्यों कहा,इसका भी एक कारण हैं. कारण यह है कि बांग्लादेशी क्रिकेटर कुछ साल पहले अपने जीत का जश्न अलग ही अंदाज में मनाते थे. वो फील्ड पर ही जीत के बाद नागिन डांस करना शुरू कर देते थे. एक यूजर्स ने जॉन्सन के रिप्लाय में लिखा कि ये मुसाफिर रहीम हैं. वहीं एक और यूजर्स ने लिखा कि वो आपसे ऑटोग्राफ लेने आया हैं.  
इस तरह से जॉन्सन के फैंस ने कई तरह की बाते बना बना कर उन से मजे लिए. जॉन्सन इंडिया कैपिटल्स की तरफ से साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस की कप्तानी में खेल रहे हैं. 
Advertisement
Next Article