W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

शख्स ने बनाया जहरीले सांप का जूस, यहां शौक से पीते हैं लोग!

04:00 PM Apr 26, 2024 IST | Abhishek Kumar
शख्स ने बनाया जहरीले सांप का जूस  यहां शौक से पीते हैं लोग
Snake Juice

अलग-अलग फलों के जूस तो अपने देखे होंगे, लेकिन इस वीडियो में देखिए कैसे एक शख्स जहरीले नाग का जूस बनाते दिख रहा है।

 

Snake Juice:आप अपने दैनिक जीवन में अलग-अलग फलों के जूस जरूर पीते होंगे। लेकिन, क्या अपने कभी जहरीले सांप का जूस पिया है तो शायद आप कहेंगे 'नहीं' . जिन सांपों को देखकर ही हमारे शरीर में सिहरन सी हो जाती है, अगर किसी को उनका जूस पीते हुए देखें, तो किसी का भी डर जाना लाज़मी है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक शख्स जहरीले नाग का जूस बनाते दिख रहा है।

सोशल मीडिया पर हम तरह-तरह की चीज़ें देखते हैं और इसमें से कई चीज़ें ऐसी होती हैं, जिन्हें देखकर हमें यकीन ही नहीं होता है। लेकिन कई बार कुछ ऐसा भी देखने को मिल जाता है, जो हमें दंग कर देता है। ऐसा ही एक हैरान करने वाला वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है।

लोग पी रहें हैं सांप का जूस

वीडियो में यह साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स एक बड़े से जार में एक ज़हरीले सांप को रखा हुआ है। और उसके सिर को ऊपर उठाकर दिखा रहा है। हालांकि सांप को देखकर लग रहा है कि वो काफी समय पहले मर चुका है और उसे सिरके में डाला गया है। जूस को देखकर भले ही आप पिने से इंकार कर देंगे मगर हैरान करने वाली बात ये है कि लोग यहां इसे पीने के लिए पहुंच रहे हैं और शख्स भी काफी मुस्कुराकर उन्होंने छोटे-छोटे ग्लास में जूस को दे रहा है।<

/h4>

courtsey: वीडियो को इंस्टाग्राम पर sabado.pasado नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है

इसे जूस नहीं शराब कहते है....

ऐसा इस आधार पर कहा जा सकता है,क्योंकि कैप्शन में बताया गया है कि यह दरअसल स्नेक वाइन है, जो चावल और एक मृत कोबरा सांप को डालकर तैयार तैयार किया जाता है। बता दें कि वाइन के साथ मिलकर इसका ज़हर को खत्म किया जाता है,साथ ही और उसका प्रोटीन इसके साथ घुल जाता है। वही, वियतनाम में बनने वाले इस पेय को लोग खूब पसंद करते हैं।

 

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
×