Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सांप-मगरमच्छ के बीच छिड़ गयी जंग उसके बाद जो हुआ, उसे देख हैरान रह गए सब

कभी सोचा है कि यादि पाइथन सांप और मगरमच्छ आपस में भिड़ते हैं तो आखिरकार कौन वियजी होगा। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में एक पाइथन सांप एंव ताजे पानी के मगरमच्छ के बीच जंग छिड़ गई

08:50 AM Jun 27, 2019 IST | Desk Team

कभी सोचा है कि यादि पाइथन सांप और मगरमच्छ आपस में भिड़ते हैं तो आखिरकार कौन वियजी होगा। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में एक पाइथन सांप एंव ताजे पानी के मगरमच्छ के बीच जंग छिड़ गई

कभी सोचा है कि यादि पाइथन सांप और मगरमच्छ आपस में भिड़ते हैं तो आखिरकार कौन वियजी होगा। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में एक पाइथन सांप एंव ताजे पानी के मगरमच्छ के बीच जंग छिड़ गई जिसे तभी कैमरे में कैद कर लिया गया।
Advertisement
अब पाइथन सांप और मगरमच्छ की इस खतरनाक लड़ाई की फोटोज सोशल मीडिया खूब तेजी से वायरल हो रही हैं। लोग भी इन तस्वीरों को देख काफी दंग रह गए हैं कि एक विशाल मगरमच्छ आखिर सांप से कैसे हार सकता है। 

यहाँ देखें सनसनीखेज फोटोज…

पाइथन सांप और मगरमच्छ की तस्वीरों को GG Wildlife Rescue Inc नाम के फेसुबक पेज से शेयर किया गया। अब तक इन फोटोज पर करीब 18 हजार लाइफ और 36 हजार लोग शेयर कर चुके हैं। वहीं 19 हजार लोगों ने कमेंट भी किया है।
 

 

ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे बड़े ओलिव पाइथन सांप की फोटोज जो ऑस्ट्रेलिया के तारोताजा पानी के मगरमच्छ को कैसे मजे से निगल रहा है। माउंट ईसा क्वींसलैंड में रहने वाली मार्टिन मुलर ने सांप और मगरमच्छ की इन तस्वीरों को कैप्चर किया है। 

तस्वीरों की तारीफ करी लोगों ने…

Advertisement
Next Article