चाकू दिखाकर फोन छीनने की कोशिश कर रहे थे Snatcher तभी शख्स ने की जबर्दस्त धुनाई
Snatcher Trying Snatch Mobile: शख्स के हाथों में रोड देखकर तीनो भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन शख्स ने इस कदर घेरे में लिया कि तीनों की धुनाई कर दी।
स्नैचर ने की मोबाइल छीनने की कोशिश
स्नैचर अक्सर अकेले में घूम रहे लोगों को अपना निशाना बनाते हैं। हालांकि पंजाब में जब तीन लोगों ने घर के बाहर घूम रहे एक शख्स का मोबाइल छीनने की कोशिश की। तो वह बुरी तरह फस गए। शख्स ने उनकी जबरदस्त पिटाई कर कर दी। जिसका वीडियो अब सामने आया है।
शख्स ने स्नैचर को चखाया मजेदार स्वाद
एक शख्स अपने घर क बाहर टहल रहा था। तभी तीन लोग वहां पहुंचते हैं और चाकू दिखाकर मोबाइल छीनने की कोशिश करते हैं। जैसे ही तीनों शख्स के पास पहुंचे तो दो को उसने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद वह पास में खड़ी कार से एक रोड निकाल कर लाया और उसे पिटाई शुरू कर दी।
A youngster taught a lesson to three snatchers who tried to snatch his phone while he was talking outside his home around 11:48 PM. The snatchers threatened him with a knife, but he didn’t fear and retrieved a rod from his car, beating them and teaching them a lesson. #Punjab pic.twitter.com/uQ4e18rhLp
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) December 1, 2023
Courtesy : वायरल वीडियो को एक्स पर @Gagan4344 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
खदेड़ कर की शख्स ने पिटाई
वीडियो में देखा जा सकता है कि खख्स के हाथों में रोड देखकर तीनों लोग भागने लगते हैं। लेकिन शख्स ने खदेड़ लिया और तीनों की पिटाई जमकर पिटाई की। जिसमें दो लोगों की जबरदस्त पिटाई हुई। जबकि तीसरा शायद वहां से भाग गया। इस घटना का वीडियो सामने आया और लोग शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।