Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Snow White से लेकर Mufasa तक: ये हैं आने वाली हॉलीवुड लाइव एक्शन फिल्में

06:30 AM Nov 26, 2024 IST | Arpita Singh

Advertisement

अगर आप अपने बच्चों के लिए कुछ खास तरह की फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, तो यहां दी गई जानकारी सिर्फ आपके लिए है,अगर आप जादुई साम्राज्य की सैर पर जाना चाहते हैं और योद्धाओं का युद्ध कौशल अपनी आंखों से देखना चाहते हैं वो भी एनिमेटेड क्लासिक फिल्मों को लाइव एक्शन फॉर्मैट में, तो हॉलीवुड आने वाले दिनों में आपके लिए ये कुछ खास फिल्में लाने जा रहा है

यहां पूरी लिस्ट मौजूद है, जिस में आप चुन सकते है कि कौन सी फिल्म आप देखना चाहेंगे, वैसे तो हर फिल्म का अपना फैन बेस है, आप उनमें से कहां फिट बैठते हैं ये आप तय कीजिए।

मुफासा द लॉयन किंग 20 दिसंबर को रिलीज होगी, इसमें पहली बार शाहरुख के बेटे अबराम भी छोटे शेर की आवाज बनते सुने जा सकेंगे

ड्वेन जॉनसन के एनिमेटेड अवतार वाली ये फिल्म 27 नवंबर 2024 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी

हम सभी स्नो व्हाइट और 7 ड्वार्फ्स की कहानी पढ़ते-सुनते बड़े हुए हैं, इस फेमस क्लासिक कहानी को बड़े पर्दे पर आप 21 मार्च 2025 से देख पाएंगे

सोनिक 3 को 27 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा, इस लाइव एक्शन मूवी में आप काफी दिनों बाद जिम कैरी को फिर से बड़े पर्दे पर देख पाएंगे, तो तैयार हो जाइए रेस की दुनिया में घुसने के लिए।

लिलो एंड स्टिच नाम की इस साई-फाई एडवेंचर वाली लाइव एक्शन फिल्म को आप मई 2025 में देख पाएंगे

हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन का एनिमेटेड अवतार अब लाइव एक्शन फिल्म में देखने को मिलेगा, इस फिल्म को आप जून 2025 में देख पाएंगे।

Advertisement
Next Article