यूनान में प्रवासी नौका हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत
यूनान के तटरक्षक बल ने बुधवार को कहा कि उसने उस क्षेत्र से अब तक 20 शव बरामद किए हैं जहां एक दिन पहले प्रवासियों की एक नौका डूब गई थी। नौका में 68 लोग सवार थे।
10:43 PM Nov 02, 2022 IST | Shera Rajput
यूनान के तटरक्षक बल ने बुधवार को कहा कि उसने उस क्षेत्र से अब तक 20 शव बरामद किए हैं जहां एक दिन पहले प्रवासियों की एक नौका डूब गई थी। नौका में 68 लोग सवार थे।
Advertisement
अधिकारियों के अनुसार इस हादसे में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 20 हो गई है और 36 लोग अब भी लापता हैं। कुल 12 लोगों को बचा लिया गया है। बचाए गए सभी लोग पुरुष हैं।
इससे पहले तटरक्षक बल ने कहा था कि खोज एवं बचाव अभियान में हेलीकॉप्टर के साथ ही दो पोतों को लगाया गया है।
नौका तुर्की से आ रही थी और एविया एवं एंड्रोस द्वीपों के बीच पलट गई थी।
इससे पहले, पिछले महीने ऐसी ही दो अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई थी।
Advertisement