W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाब में अब तक कोरोना वायरस के 21 मामलों की हुई पुष्टि, बंगा इलाके के 7 केस पॉजिटिव आने से पूरा गांव सील

स्वास्थ्य विभाग पंजाब द्वारा जारी मैडीकल बुलेटिन मुताबिक आज तक कोरोना वायरस के 203 संदिगध मरीज सामने आएं है जिनमें से 21 की रिपोर्ट पॉजिटिव और 160 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 22 नमूनों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

11:47 PM Mar 22, 2020 IST | Shera Rajput

स्वास्थ्य विभाग पंजाब द्वारा जारी मैडीकल बुलेटिन मुताबिक आज तक कोरोना वायरस के 203 संदिगध मरीज सामने आएं है जिनमें से 21 की रिपोर्ट पॉजिटिव और 160 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 22 नमूनों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

पंजाब में अब तक कोरोना वायरस के 21 मामलों की हुई पुष्टि  बंगा इलाके के 7 केस पॉजिटिव आने से पूरा गांव सील
लुधियाना :  स्वास्थ्य विभाग पंजाब द्वारा जारी मैडीकल बुलेटिन मुताबिक आज तक कोरोना वायरस के 203 संदिगध मरीज सामने आएं है जिनमें से 21 की रिपोर्ट पॉजिटिव और 160 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 22 नमूनों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। 
कोरोना वायरस के जो भी मामले पॉजिटिव आएं है उनमें जिला शहीद भगत सिंह नगर के 14, जिला एसएसएस नगर के 4, होशियारपुर के 2 और अमृतसर से 1 संबंधित है। इसी प्रकार नवांशहर के कोरोना वायरस पीडि़त मृतक बलदेव सिंह के परिवार के कुल 7 लोग पॉजिटिव पाएं गए थे। वही एसएमओ बलजिंद्र ङ्क्षसह भाटिया ने बताया कि 7 अन्य लोग इसी इलाके के पॉजिटिव है। जिससे नवांशहर में कुल 14 पॉजिटिव मरीज है।
उधर संगरूर के इलाके लोंगोवाल में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा थाइलेंड से वापिस आएं गुरपिंद्र सिंह, कनाडा से वापिस आएं भगवान सिंह दोनों निवासी पतीरंधावा , चीन से वापिस आएं हरदीप सिंह निवासी पतीसुनामी समेत सिंगापुर से वापिस पहुंचे प्रगट सिंह निवासी पतीदुलाटा का आज चैकअप किया गया, जिनमें से किसी भी नौजवान को खांसी, जुकाम और बुखार आदि नहीं पाया गया। 
स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस ने चारों नौजवानों के घरों में परिवारों से अलग रहने की इजाजत दी है और इनको 14 दिनों तक घर से बाहर ना निकलने की सख्त हिदायतें भी सुनाई गई है। इनमें 2 नौजवानों के घरों के आगे कोविड-19 वाले लाल रंग के पोस्टरों में उक्त नौजवानों का नाम लिखकर चिपकाया गया है ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति इन घरों में दाखिल ना हो सकें।  
जबकि खेमकरण इलाके में स्वास्थ्य विभाग की टीम के एसएमओ डॉ रोहित मेहता की अगुवाई में सरहदी क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से विदेशों से आएं 40 के करीब व्यक्तियों की पहचान करके 14 दिनों तक घरों के अंदर एकांतवास रहने की हिदायतें जारी हुई है।  
संगरूर के डिप्टी कमीश्रर घनश्याम बेरी का कहना है कि श्री आनंदपुर साहिब के होला मोहल्ला समागम और डेरा पठलावां से वापिस जिला भर के श्रद्धालुओं के नाम अपील की है कि वे अपने-अपने घरों में रहने को तरजीह दें और परिवारिक वारिसों को भी ना मिले। इसके साथ ही विदेशों से आएं लोगों को भी एकांतवास रहने की हिदायतें जारी की गई है।  
बंगा हलके के गांव पठलावां सूनजे जिका के कोरोना वायरस 7 केस पॉजिटिव आने से पूरे इलाके को सील किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 4 के करीब अन्य संदिगध लोगों के सैंपल लिए गए। सेहत विभाग के अधिकारी पुलिस को साथ लेकर गांवों को सील किए जाने का सिलसिला जारी रखें है ताकि दूसरे गांवों के लोगों का अंदर जाना बंद किया जा सकें।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×