पाकिस्तान में अब तक 290760 मरीजों ने कोरोना से पाया निजात, 995 मरीज अस्पताल में भर्ती
पाकिस्तान के करीब 96 प्रतिशत कोरोना वायरस मरीज ठीक हो चुके हैं। बुधवार को ‘नेशनल कमांड एंड ऑपरेशंस सेंटर’ (एनसीओसी) द्वारा जारी एक स्टेटस रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
06:02 PM Sep 16, 2020 IST | Desk Team
पाकिस्तान के करीब 96 प्रतिशत कोरोना वायरस मरीज ठीक हो चुके हैं। बुधवार को ‘नेशनल कमांड एंड ऑपरेशंस सेंटर’ (एनसीओसी) द्वारा जारी एक स्टेटस रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
Advertisement
जियो न्यूज ने बताया कि एनसीओसी के अनुसार, पाकिस्तान भर में अब तक 290,760 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं जो एक महत्वपूर्ण आंकड़ा है और दर्शाता है कि कुल 303,089 मामलों के साथ 95.93 लोग ठीक हुए हैं, इनमें से 5,936 सक्रिय मामले हैं।
एनसीओसी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में लगभग 29,100 परीक्षण किए गए और 665 लोग जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले। इसने कहा कि सांस की बीमारी से मरने वाले चार लोगों में से तीन की मौत अस्पतालों में और एक की घर पर हुई। एनसीओसी ने कहा कि देश में कोविड सुविधाओं वाले करीब 735 अस्पताल हैं और देशभर में 995 कोविड मरीज भर्ती हैं।
Advertisement