W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

तो इसलिए Siddharth Shukla की डेथ एनिवर्सरी पर Shehnaaz Gill ने सोशल मीडिया नहीं किया कुछ भी पोस्ट

सिद्धार्थ की सबसे ज्यादा करीब रहने वाली शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर सिड को लेकर कोई भी पोस्ट नहीं किया। सिडनाज के फैंस इससे काफी नाराज दिखे। फैंस की नाराजगी देखते हुए शहनाज ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि उन्होंने सिड को सोशल मीडिया पर श्रंद्धाजलि क्यों नहीं दी।

10:43 AM Sep 04, 2022 IST | Desk Team

सिद्धार्थ की सबसे ज्यादा करीब रहने वाली शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर सिड को लेकर कोई भी पोस्ट नहीं किया। सिडनाज के फैंस इससे काफी नाराज दिखे। फैंस की नाराजगी देखते हुए शहनाज ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि उन्होंने सिड को सोशल मीडिया पर श्रंद्धाजलि क्यों नहीं दी।

तो इसलिए siddharth shukla की डेथ एनिवर्सरी पर shehnaaz gill ने सोशल मीडिया नहीं किया कुछ भी पोस्ट

पिछले साल 2 सिंतबर को
लोगों ने अपने चहेते टीवी स्टार सिद्धार्थ शुक्ला को खो दिया था। टीवी स्टार होते
हुए भी सिद्धार्थ का क्रेज बॉलीवुड स्टार्स से भी कही ज्यादा था। सिद्धार्थ की मौत
से उनके फैंस टूट गए थे। कल सिद्धार्थ की डेथ एनिवर्सरी थी, फैंस, टीवी स्टार्स के
साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स ने भी सिड को श्रंद्धाजलि दी। लेकिन सिद्धार्थ की सबसे
ज्यादा करीब रहने वाली शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर सिड को लेकर कोई भी पोस्ट नहीं
किया। सिडनाज के फैंस इससे काफी नाराज दिखे। फैंस की नाराजगी देखते हुए शहनाज ने
इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि उन्होंने सिड को सोशल मीडिया पर
श्रंद्धाजलि क्यों नहीं दी।

सिद्धार्थ और शहनाज
एक-दूसरे को काफी करीब थे। फैंस इनको प्यार से सिडनाज बुलाते थे। दोनों की डेटिंग
की खबर हमेशा से चर्चे में रही लेकिन दोनों ने कभी भी इसपर बात नहीं की। सिद्धार्थ
और शहनाज ने हमेशा एक-दुसरे को अच्छा दोस्त ही बताया है। सिद्धार्थ की आक्समिक मौत
से शहनाज पूरी तरह से टूट गई थी। सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज कुछ समय के लिए
लाइमलाइट से गायब ही रही। लेकिन फिलहाल एक्ट्रेस सोशल मीडिया के साथ-साथ अपनी प्रोफेशनल
लाइफ में भी एक्टिव हो गई है।

कल सिद्धार्थ की डेथ
एनिवर्सरी पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट नहीं किया। जिसके बाद
सिडनाज के फैंस काफी उदास नजर आए। एक मीडिया हाउस कि रिपोर्ट के मुताबिक शहनाज गिल अब कभी भी सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़े
पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करेंगी। शहनाज ने पहला और आखिरी पोस्ट सिड के
निधन के कुछ समय बाद किया था।

Shehnaaz Gill opens up on getting trolled after Sidharth Shukla's death |  Filmfare.com

रिपोर्ट के अनुसार,
शहनाज सिड के बेहद करीब थीं और वह जानती थीं कि
वह एक बेहद प्राइवेट पर्सन हैं और वह कभी भी इस बारे में सार्वजनिक रूप से बात
नहीं करना चाहेंगे। शहनाज के पास सिद्धार्थ की यादें जिंदगी भर उनके साथ हैं और वह
इसे अपने पास रखेंगी। उनके लिए सिड हमेशा उनके साथ मौजूद रहते हैं। सिडनाज के
प्रशंसक सना के इस फैसले को जरूर समझेंगे।

Sidharth Shukla and Shehnaaz Gill's photos from unreleased music video out,  emotional fans say 'Sidnaaz forever' - Hindustan Times

सिद्धार्थ-शहनाज
की मुलाकात बिग बॉस 13 के सेट पर हुई थी। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती काफी गहरी हो
गई थी। फैंस इनके लिए अपनी जान छिडकते है। शहनाज ने हमेशा सिद्धार्थ के लिए अपने
प्यार को खुलेतौर पर जाहिर किया है। हालांकि दोनों ने कभी भी खुद को दोस्त से
ज्यादा नहीं बताया। वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज जल्द ही बॉलीवुड में
डेब्यू करने वाली है। सबसे खास बात ये है कि शहनाज की डेब्यू फिल्म सलमान खान के
साथ होगी।

Sidharth Shukla Slept in Shehnaaz Gill Lap Before Taking His Last Breath:  Reports

इसके साथ शहनाज जॉन
अब्राहम, रितेश देशमुख और नोरा फतेही के साथ फिल्म 100% में  भी नजर आएंगी। इनके अलावा भी शहनाज के पास रिया
कपूर की एक फिल्म है लेकिन फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×