तो इस वजह श्रीलंका में फेसबुक, व्हॉट्सएप चलाने को तरस रहे भारतीय खिलाड़ी
NULL
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका में हैं। जहां वह निदाहास ट्रॉफी खेली जा रही है। इस टी-20 ट्राई सीरीज के दो मैच हो चुके हैं। लेकिन इस बीच यह बात कही जा रही है कि भारतीय खिलाड़ी सोशल मीडिया यूज नहीं कर पा रहे हैं जिसके चलते वह काफी परेशान हैं। तो आइए जानते हैं क्या है असली वजह सोशल मीडिया पर एक्टिव ना रहने की। श्रीलंका दौरे पर गई इंडियन टीम के खिलाड़ी इन दिनों सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर पा रहें हैं।
जब हिंसा को ज्यादा बढ़ता देख श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने देश में 10 दिनों के आपातकाल का ऐलान कर दिया था।
भारत का पहला मुकाबला श्रीलंका से कोलंबो में हुआ था जिसमें मेजबान टीम ने 5 विकेट से जीत भी हासिल की थी। हालंाकि दूसरे मुकाबले में भारत ने वापसी की और इस ट्राई सीरीज की तीसरी टीम यानी बांग्लादेश को कराकरी शिकस्त दी। इस तरह श्रीलंका और भारत दोनों के 2-2 प्वॉइंट हो गए। भारत का दोनों टीमों के साथ एक-एक बार और मुकाबला होगा। आखिर में जो दो टीमें प्वॉइंट टेबल में ऊपर होंगी, उनके बीच फाइनल खेला जाएगा।
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ