Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

तो इस वजह श्रीलंका में फेसबुक, व्‍हॉट्सएप चलाने को तरस रहे भारतीय खिलाड़ी

NULL

05:18 PM Mar 10, 2018 IST | Desk Team

NULL

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका में हैं। जहां वह निदाहास ट्रॉफी खेली जा रही है। इस टी-20 ट्राई सीरीज के दो मैच हो चुके हैं। लेकिन इस बीच यह बात कही जा रही है कि भारतीय खिलाड़ी सोशल मीडिया यूज नहीं कर पा रहे हैं जिसके चलते वह काफी परेशान हैं। तो आइए जानते हैं क्या है असली वजह सोशल मीडिया पर एक्टिव ना रहने की। श्रीलंका दौरे पर गई इंडियन टीम के खिलाड़ी इन दिनों सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर पा रहें हैं।

Advertisement
बता दें कि दरअसल बीते दिनों बौद्व और मुस्लिम समुदाय के बीच हिंसक घटनाओं के कारण से श्रीलंका में सोशल मीडिया पर बैन लगाया गया है। इस बैन की वजह से खिलाड़ी सोशल मीडिया का इस्तेमाल नही कर पा रहे हैं।

जब हिंसा को ज्यादा बढ़ता देख श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने देश में 10 दिनों के आपातकाल का ऐलान कर दिया था।

बुधवार को कैबिनेट स्पोक्सपर्सन रजितता सिर्नेस्ते ने कहा कि सरकार ने मुस्लिमों पर हमले करने के लिए फेसबुक पर भेजे गए संदेशों को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाना जरूरी समझा। इंडियन टीम के एक मेंबर ने कहा, ‘सोशल मीडिया बैन होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
व्हाट्सएप्प पर मैसेज आते हैं, लेकिन वह उन्हें पढ़ नहीं पा रहे हैं।’ टेलीकाम मिनिस्टर हरिन फर्नांडो ने कहा, ‘सोशल मीडिया पर बैन लगाने से भड़काऊ मैसेज के जरिए हिंसा बढऩे का खतरा कम रहेगा। कुछ दिन लोगों को अपने फोन को भूलकर एक दूसरी तरह की लाइफ जीने की कोशिश करनी चाहिए।’ अधिकारियों के मुताबिक, एक सिंहली बौद्ध ट्रक चालक को कुछ मुस्लिमों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद पूरे देश में इस घटना ने एक हिंसा का रूप ले लिया। भारतीय टीम श्रीलंका में निदाहास ट्रॉफी खेलने गई तो उनकी शुरूआत कुछ खास नहीं रही थी।

भारत का पहला मुकाबला श्रीलंका से कोलंबो में हुआ था जिसमें मेजबान टीम ने 5 विकेट से जीत भी हासिल की थी। हालंाकि दूसरे मुकाबले में भारत ने वापसी की और इस ट्राई सीरीज की तीसरी टीम यानी बांग्लादेश को कराकरी शिकस्त दी।  इस तरह श्रीलंका और भारत दोनों के 2-2 प्‍वॉइंट हो गए। भारत का दोनों टीमों के साथ एक-एक बार और मुकाबला होगा। आखिर में जो दो टीमें प्‍वॉइंट टेबल में ऊपर होंगी, उनके बीच फाइनल खेला जाएगा।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Advertisement
Next Article