For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Naga Chaitanya की दुल्हन बनी Sobhita Dhulipala, सामने आई शादी की पहली तस्वीरें

सोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने हैदराबाद में की धूमधाम से शादी

04:39 AM Dec 05, 2024 IST | Priya Mishra

सोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने हैदराबाद में की धूमधाम से शादी

naga chaitanya की दुल्हन बनी sobhita dhulipala  सामने आई शादी की पहली तस्वीरें

एक्ट्रेस सोभिता धुलिपाला और साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए हैं। चैतन्य और सोभिता ने हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में बड़ी धूमधाम से शादी की। कपल की शादी में दोनों परिवार के सदस्य, फिल्मी हस्तियां, करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए। शादी की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक्टर नागा चैतन्य और सोभिता धुलिपाला के लिए 4 दिसंबर की तारीख बेहद खास हो गई है। नागा और सोभिता ने साउथ इंडियन रीति-रिवाजों के साथ एक दूसरे को अपना जीवनसाथी चुन लिया है और शादी की रस्में पूरी की हैं। कई दिनों से कपल की शादी को लेकर सुर्खियां बनी हुई थीं जो अब फाइनल हो गई है।

एक दूजे के हुए नागा और शोभिता

बीते कई दिनों से शोभिता लगातार अपने प्री-वेडिंग फंक्शन की लेटेस्ट तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कर सुर्खियां बटोर रही थीं। अब नागार्जुन द्वारा शेयर की गई उनकी शादी की लेटेस्ट तस्वीरों ने भी इन सुर्खियों को और बढ़ा दिया है। शादी के पवित्र बंधन में बंधकर नागा चैतन्य और सोभिता धुलिपाला ने एक दूसरे को हमेशा के लिए अपना जीवनसाथी चुन लिया है। दूल्हे के लुक में अभिनेता नागा चैतन्य अक्किनेनी का लुक बेहद शानदार लग रहा है। जबकि अभिनेत्री सोभिता दुल्हन के अवतार में काफी अच्छी लग रही हैं और गोल्डन साड़ी में वे बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।

गोल्डन साड़ी में खूबसूरत दिखीं शोभिता

एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला गोल्डन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस लुक में वह किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी। कपल की शादी की तस्वीरें देख फैंस भी उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि नागा और सोभिता की शादी हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में हुई। यह स्टूडियो अक्किनेनी का पैतृक निवास स्थान है, जहां नागार्जुन के बड़े बेटे की दूसरी शादी का कार्यक्रम 8 घंटे तक चला था।

साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य की दूसरी शादी

38 साल के नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से दूसरी शादी की है। इससे पहले उन्होंने साउथ सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से साल 2017 में पहली शादी की थी। हालांकि, 2021 में इन दोनों की राहें हमेशा के लिए अलग हो गई हैं और 4 साल बाद इनका तलाक हो गया। अब नागा चैतन्य ने 32 साल की शोभिता को अपनी पत्नी बना लिया है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
×