For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sobhita Dhulipala:1000 ऑडिशन दिए लेकिन सांवली स्किन की वजह से हुईं रिजेक्ट हुई थी ये हसीना

10:26 AM Mar 19, 2025 IST | Anjali Dahiya
sobhita dhulipala 1000 ऑडिशन दिए लेकिन सांवली स्किन की वजह से हुईं रिजेक्ट हुई थी ये हसीना

इस एक्ट्रेस को सांवली स्किन की वजह से 1000 ऑडिशन में रिजेक्शन झेलना पड़ा था, वहीं जब इस हसीना ने एक स्टार किड से शादी की तो इन्हें होम ब्रेकर का टैग दे दिया गया था

दरअसल हम बात कर रहे हैं शोभिता धुलिपाला की, 2016 की फिल्म रमन राघव 2.0 में विक्की कौशल के साथ एक्टिंग में डब्यू करने करने से पहले, शोभिता ने 10000 ऑडिशन दिए और अपने डार्ल कॉम्पलेक्शन की वजह से उन्हें रिजेक्शन झेलना पड़ा था

पिंकविला से बात करते हुए एक बार एक्ट्रेस का दर्द छलका था, उन्होंने कहा था, “जब आप पहली बार शुरुआत करते हैं, तो सब कुछ एक लड़ाई है

मैं फिल्मों से नहीं हूं. मुझे याद है कि मेरे एड ऑडिशन के दौरान कई बार कहा गया था कि मैं ज्यादा ‘गोरी’ नहीं हूं

मुझे सीधे मेरे चेहरे पर कहा गया था कि मैं उतनी सुंदर नहीं हूं, जैसी आप एड्स में देखती हैं”

वहीं एबीपी लाइव को दिए एक इंटरव्यू के दौरान शोभिता धुलिपाला ने कहा था, “मैं फिल्मी दुनिया से जुड़ी नहीं थी, मेरा एंट्री पॉइंट केवल ऑडिशन के जरिये से था

एक मॉडल के रूप में, आप एड्स के लिए ऑडिशन भी करते हैं… लेकिन मैंने खुद को तीन साल दिए, और मैंने ऑडिशन दिया, मैंने अपनी लाइफ में 1,000 ऑडिशन दिए होंगे”

शोभिता को 2019 में अमेज़ॅन प्राइम वीडियो वेब सीरीज मेड इन हेवन से पहचान मिली थी

शोभिता ने मेजर, पोन्नियिन सेलवन 1 और 2, मेजर और द नाइट मैनेजर जैसी शानदार फिल्मों और शो में काम किया है

वह हॉलीवुड फिल्म मंकी मैन का भी हिस्सा रही हैं, जो पिछले साल संयुक्त राज्य अमेरिका में रिलीज़ हुई थी लेकिन भारत में अभी भी रिलीज़ नहीं हुई है

वहीं पर्सनल फ्रंट की बात करें तो शोभिता ने दिसंबर 2024 में सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य के साथ शादी की और अक्किनेनी-दग्गुबाती फैमिली की मेंबर बन गई

नागा की शोभिता संग ये दूसरी शादी थी क्योंकि इससे पहले उन्होंने 2017 में एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु से शादी की थी, हालांकि 2021 इनका तलाक हो गया था

वहीं चैतन्य के साथ शादी के बाद सामंथा के फैंस का गुस्सा शोभिता पर फूटा था, उन्होंने शोभिता को “होम ब्रेकर” का टैग दिया था

शोभिता फिलहाल हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं और अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में भी बिजी हैं

Chaitra Navratri 2025: नई दुल्हने नवरात्रि के पहले दिन पहनें ऐसी साड़ियां, ससुराल में सब करेंगे तारीफ

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×