Sobhita-Naga Chaitanya love story: ऐसे शुरू हुई थी नागा-शोभिता की लवस्टोरी, एक्टर ने बताया ‘मैंने कभी नहीं सोचा था…’
Sobhita-Naga Chaitanya love story: अभिनेता नागा चैतन्य ने सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद शोभिता धुलिपाला से शादी की है। शादी के बाद दोनों अक्सर कई मौकों पर साथ देखे जाते हैं। दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। अब अभिनेता ने बताया कि कैसे दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई थी। नागा ने अपनी लव स्टोरी को लेकर खुलकर बात की।
Sobhita-Naga Chaitanya love story
ऐसे शुरू हुई थी नागा-शोभिता की लवस्टोरी

जगपति बाबू के टॉक शो, जयम्मु निश्चयमु रा में, नागा चैतन्य ने शोभिता के साथ अपनी प्रेम कहानी के बारे में बात की। नागा ने कहा, "हम इंस्टाग्राम पर मिले थे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपनी पार्टनर से वहाँ मिलूँगा। मुझे उसके काम के बारे में पता था। एक दिन, जब मैंने शोयू (उसका क्लाउड किचन) के बारे में पोस्ट किया, तो उसने एक इमोजी के साथ कमेंट किया। मैंने उससे बातचीत शुरू की और जल्द ही हम मिले।" उन्होंने आगे कहा कि शोभिता उनका सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम है।
एक मज़ेदार रैपिड-फायर सेगमेंट के दौरान, जब नागा से पूछा गया कि वह किसके बिना नहीं रह सकते, तो चैतन्य ने तुरंत जवाब दिया, "शोभिता, मेरी पत्नी! वह 'बुज्जी थल्ली' गाने की वजह से मुझसे नाराज़ थी। यह असल में उसने मुझे एक उपनाम दिया था। उसे लगा कि मैंने निर्देशक (चंदू मोंडेती) से फिल्म में इसे इस्तेमाल करने के लिए कहा है। उसने मुझसे कुछ दिनों तक बात नहीं की, लेकिन मैं ऐसा क्यों करूँगा?"
नागा चैतन्य और शोभिता ने दो साल तक डेटिंग करने के बाद दिसंबर 2024 में हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए। अभिनेता ने इससे पहले 2017 से 2021 तक सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी। लेकिन सामंथा और नागा का अक्टूबर 2021 में तलाक हो गया।
Sobhita- Naga के बारे में

इसके अलावा अगर नागा चैतन्य की बात करें तो साल 2017 से 2021 तक सामंथा रूथ प्रभु से शादी में थे। इसके बाद दोनों ने तलाक लेकर अपनी राहें अलग कर ली थी। इसके बाद नागा ने शोभिता से शादी कर ली थी। वहीं, अगर नागा के वर्कफ्रंट की बात करें तो नागा चैतन्य को आखिरी बार फिल्म ‘थंडेल’ में देखा गया था। वहीं, शोभिता आखिरी बार फिल्म ‘लव सितारा’ में नजर आई थीं।