ट्रॉफी लेकर रफ्फूचक्कर हुए मोहसिन नकवी, फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक, कहा 'इसको बेच कर आटा लेंगे,,,,'
Social media reacts Mohsin Naqvi: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार रात को एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसे मैन इन ब्लू ने रोमांचक रन चेज के बाद 5 विकेट से जीत लिया। हालांकि, भारतीय खेमे ने एशियन क्रिकेट कॉउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी स्वीकार करने से मना कर दिया, जो पीसीबी के हेड और पाकिस्तान सरकार के मिनिस्टर भी है।
ऐसे में मोहसिन ने कुछ देर भारतीय खिलाड़ियों कर पोडियम पर इंतजार किया और जब प्लेयर्स नहीं आए तो कथित रूप से एशिया कप ट्रॉफी लेकर रफ्फूचक्कर हो गए। इस घटना के बाद भारतीय फैंस ACC अध्यक्ष का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।
Social media reacts Mohsin Naqvi: मोहसिन का बना मजाक

मैच खत्म होने के बाद से ही भारतीय क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का मजाक बना थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऑपरेशन सिन्दूर का जिक्र करते हुए भारतीय टीम को बधाई दी और पूरे पाकिस्तान को मिर्च लगाई।
आइये आपको दिखाते हैं कि क्रिकेट के मैदान पर पटखनी देने के बाद भारत ने सोशल मीडिया पर किस तरह मोहसिन नक़वी और पाकिस्तानियों से मजे लिए।
एक सॉशल मीडिया यूजर ने लिखा, "मोहसिन नक़वी एशिया कप ट्रॉफी अपने साथ लेकर चले गए और अब वे इसको बेचकर आटा - चावल लेंगे।"
🚨🚨 BIG BREAKING 🚨🚨
Mohsin Naqvi took Asia trophy with him and said " Esko bech ke aata chawal lunga " #INDvPAK #AsiaCupFinal pic.twitter.com/7VnnaQgv5N
— Jo Kar (@i_am_gustakh) September 28, 2025
एक अन्य यूजर ने लिखा, "भारतीय टीम ने इमेजिनरी एशिया कप ट्रॉफी के साथ जश्न मनाया। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में मोहसिन नक़वी और पाकिस्तान का मजाक भी उड़ाया।"
Indian Team celebrated with imaginary Asia Cup Trophy😭😂
They have just roasted Mohsin Naqvi & Pakistan throughout the tournament🤣pic.twitter.com/6Hm7qWxnBq
— Rajiv (@Rajiv1841) September 28, 2025
कई लोगों ने मजे लेते हुए यह भी कहा कि "मोहसिन नक़वी एशिया कप ट्रॉफी लेकर स्टेडियम से निकल चुके हैं। वह ट्रॉफी पाकिस्तानी टीम को देंगे और वे इसका जश्न मनाएँगे। उन्होंने लाहौर में विजय परेड का भी आयोजन किया है।"
🚨 BIG BREAKING
"Mohsin Naqvi has left the stadium with the Asia Cup trophy. He will give the trophy to the Pakistan team and they will celebrate it. They’ve also arranged a victory parade in Lahore." pic.twitter.com/s8UCq2yx9N
— ADITYA 🇮🇹 (@Wxtreme10) September 28, 2025
एक यूजर ने तो मोहसिन नक़वी को ट्रॉफी के साथ सोता हुआ भी दिखा दिया।
Mohsin Naqvi with another banger pose pic.twitter.com/5Ro4cvNzP8
— Homie (@homelander_yyy) September 29, 2025
Kaun raat ke andhere me trophy churaata hai?
Pakistani Mohsin Naqvi pic.twitter.com/nHw0nEnDcH
— Smita Prakash (@smitaprakash) September 29, 2025
Mohsin Naqvi has not moved an inch nor smiled at the presentation ceremony. Must be hurting inside pic.twitter.com/QgkSlj7Pxc
— Kartik Kannan (@kartik_kannan) September 28, 2025
Also Read: ‘ट्रॉफी चोर’ मोहसिन नकवी को BCCI का अल्टीमेटम, ICC के पास दर्ज होगी शिकायत