For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

MMS लीक मामले पर बोली सोशल मीडिया स्टार Anjali Arora, कहा-‘...छोटी सी कीमत चुकानी पड़ती..’

अब अंजलि ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में एक मीडिया हाउस से बात करते हुए अंजलि ने MMS को फेक बताते हुए का कि मैं नेगेटिव कमेंट्स पर ध्यान नहीं देती हूं।

04:47 PM Sep 01, 2022 IST | Desk Team

अब अंजलि ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में एक मीडिया हाउस से बात करते हुए अंजलि ने MMS को फेक बताते हुए का कि मैं नेगेटिव कमेंट्स पर ध्यान नहीं देती हूं।

mms लीक मामले पर बोली सोशल मीडिया स्टार anjali arora  कहा ‘   छोटी सी कीमत चुकानी पड़ती  ’

सोशल मीडिया से लोगों के
दिलों में जगह बनाने वाली अंजलि अरोड़ा इन दिनों खूब चर्चे में है। दरअसल पिछले
कुछ दिनों से एक एमएमएस लीक मामले को लेकर अंजलि विवादों में आ गई थी। सोशल मीडिया
पर अंजलि को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। अब अंजलि ने इस मुद्दे पर अपनी
प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में एक मीडिया हाउस से बात करते हुए अंजलि ने MMS  को फेक बताते हुए कहा कि मैं नेगेटिव कमेंट्स पर
ध्यान नहीं देती हूं।

सोशल मीडिया स्टार इन दिनों
एक MMS लीक को लेकर खूब चर्चे में है। अंजलि अरोड़ा ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में ट्रोलिंग को लेकर बात की है। उन्होंने कहा,
सच कहूं तो मैं निगेटिव कमेंट्स पर ध्यान नहीं
देती। दर्शकों के रूप में उन्हें वह बोलने का अधिकार है जो वे महसूस करते हैं और
एक बार जब आप मनोरंजन उद्योग में प्रवेश करने का निर्णय लेते हैं, तो आपको इसके लिए तैयार रहना होगा। 

अंजलि ने आगे कहा कि उन्हें आपको
पसंद और नापसंद करने का अधिकार है। निगेटिव कमेंट्स के लिए बस मजबूत होने की जरूरत
है और इस पर किसी भी ध्यान नहीं देना चाहिए।”

अंजलि अरोड़ा ने बताया
कि जब मीडिया उनके बारे में कुछ कड़वी बातें लिखती है तो उन्हें कैसा लगता है। सोशल
मीडिया इंफ्लुएंसर ने कहा, “यह सभी के साथ
होता है, क्योंकि उन्हें आपकी
आलोचना करने और यहां तक कि आपके बारे में अच्छी बातें लिखने का अधिकार है। वे
ट्रोलर्स की तरह ही हैं। कुछ लोग आपके काम की सराहना करेंगे, कुछ नहीं करेंगे और एक पब्लिक फिगर होने के
चलते आपको यह छोटी सी कीमत चुकानी पड़ती है।”

बता दें कि सोशल मीडिया
स्टार अंजलि अरोड़ा कंगना के रियालिटी शो लॉक अप में भी नजर आ चुकी है। इसके अलावा
अंजलि कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी है। वहीं, पर्सनल लाइफ की बात करें तो
शो लॉकअप में अंजलि का नाम स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के साथ जुड़ चुका है।
हालांकि शो से बाहर होते अंजलि ने अपने पार्टनर का खुलासा करते हुए कॉमेडियन से
दूरी बना ली है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×