IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

इन लग्जरी कारों की सवारी करेगें G20 के महेमान, विदेशों से मगाएं जा रहें हाइटेक फीचर से लैस Car..

02:16 PM Sep 04, 2023 IST
Advertisement
भारत की राजधानी दिल्ली आगामी जी20 शिखर सम्लेलन के लिए पूरी तरह से सज-सवर के तैयार हो चुकी हैं, इस बैठक में दुनिया के 20 सबसे ताकतवर देश के प्रतिनिधि और प्रमूख लोग हिस्सा लेगें। ऐसे में सरकार उन सभी चीजों की मांग को पूरा करना चाहती हैं, जिससे विदेशी मेहमानों को किसी भी प्रकार से दिक्कत न हो। विदेशी मेहमानों के रहने, आने-जाने और सभी चीजों को खास ध्यान रखा जाएगा। 
जिसके लिए अब सरकार ने दिल्ली में लग्जरी कारों की लाइन लगा दी हैं। दिल्ली में अभी लग्जरी कारों की डिमांड सूपर हाई हैं, जर्मनी से भी एक स्पेशल कार मंगवाई हैं, जो काफी ही खास हैं। जर्मनी से आई ये कार खुबसुरत होने के साथ और कारों से कई अडवांस्ड फीचर्स से लैस है। पुनिया ट्रैवल्स के मालिक हरमनजीत सिंह पुनिया ने जर्मनी से इस कार को लाया है, लेकिन हरमन ने जी20 को देखते हुए जर्मनी से इस साढ़े तीन करोड़ रुपये की मेबैक कार को मंगवाया है। 
इस कार में लगभग डेढ़ साल की वेटिंग थी, लेकिन जी20 ने इन्हें जल्दी मंगवाया। हरमन का कहना है कि इस कार को इस कारण मंगवाया गया है ताकि विदेशी पर्यटक पूरी तरह से खुश रहें। आपको जान कर हैरानी होगी कि ये कार जी20 के बैठक के लिए करीब एक लाख रुपए में किराए पर दी जाएगी। 
इस कार की कई ऐसी खासियत है, जो काफी ही दिलचस्प है। इस कार में एक खासियत है कि यह हैंड जेस्चर से खुलता है। साथ ही बटन दबाने से कार की पिछली सीट रिक्लाइनर में बदल जाती है। कार को सुगंधित रखने के लिए दो दर्जन से अधिक अलग-अलग फ्रेग्रेंस मिलते हैं।
इसके अलावा कार की पीछे की सीट में मसाज की भी सूविधा मिलती है। इसके अलावा, पीछे बैठने वाले व्यक्ति पूरे गाड़ी का कंट्रोल अपने हाथ में रखे एक टैब से भी कर सकता है। सरकार ने इस कार को छह दिन के लिए एक निजी ट्रैवल एजेंसी से किराए पर लिया है। 
जी20 सम्लेलन के लिए दिल्ली में महंगी गाड़ी की मांग बढ़ रही है। इस आयोजन के दौरान लगभग एक हजार लग्जरी गाड़ी चाहिए होगी। G20 के दौरान लग्जरी कारों की मांग बढ़ी है, जिसमें मर्सिडीज एस क्लास, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, मर्सिडीज ई क्लास, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज के साथ और भी हाइटेक फीचर से लैस कारों की मांग बढ़ी हैं।  
साथ ही आपको जान कर हैरानी होगी की इन कारों की कीराएं की कीमत 30,000 से 50,000 रुपये है, जबकि एस क्लास का किराया 65,000 रुपये प्रतिदिन है।
Advertisement
Next Article