India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

'we're hiring' पोस्टर लेकर Football मैच के बीच खड़ा हुआ शख्स, अब लोगों का खीच रहा ध्यान

05:41 PM Oct 05, 2023 IST
Advertisement

बीच सड़क पर कार्डबोर्ड पर अपनी बात लिखना या फिर जॉब के बारे में बताने का चलन काफी देखा जा रहा है। ऐसे में लोगों के पास आने-जाने से अच्छा है कि एक तख्ती को पकड़ कर खड़े हो जाए ताकि लोग ही आपके पास आ सके। ये विचित्र चीज़ें काफी देखने के लिए मिल रही है, अब सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक फोटो काफी वायरल हो रही है, जिसमें एक व्यक्ति 'we're hiring' पोस्टर लेकर फुटबॉल मैच के बीच में खड़ा है।

बता दे, इंडियन सुपर लीग 2023-24 सीज़न में बेंगलुरु एफसी और ईस्ट बंगाल एफसी के बीच बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में चल रहे मैच के दौरान सबका ध्यान एक शख्स ने अपनी ओर खींचा। जिसमें शख्स अपने हाथ में एक तख्ती पकड़े होता है, जिसपर लिखा होता है- "हम हायर कर रहे हैं"। इसके साथ ही बैनर पर एक QR कोड भी होता है।

वहीं, इस दिलचस्प पल को कैद कर इसे  एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया गया, साथ ही कैप्शन दिया गया, "सबसे शानदार बेंगलुरु पल।" इस फोटो ने तुरंत ही ऑनलाइन ध्यान और लोगों के बीच जिज्ञासा आकर्षित कर ली, जिससे कई लोग इस अनोखे नौकरी रिक्रूटमेंटव के एडवरटाइजमेंट के पीछे की कहानी के बारे में जानने के लिए क्यूरियस हो गए। वहीं, इस लड़के के मैच के बीच में लोगों को काम पर रखने के यूनिक तरीके को देखकर जानना चाहते थे कि शख्स ने आखिर ऐसा एडवरटाइजमेंट का तरीका क्यों अपनाया।

तो बता दें, जब क्यूआर कोड को स्कैन किया गया, तो पता चला कि ये कंपनी जार नाम के शख्स की है, जहां कई प्रोफाइलों के लिए भी वैक्सेंसी हैं। वहीं, मैच की बात करे तो इंडियन सुपर लीग मैच अपने आप में रोमांचक साबित हुआ, जिसमें बेंगलुरु एफसी ने ईस्ट बंगाल पर 2-1 से जीत हासिल की। स्टार खिलाड़ी सुनील छेत्री और जावी हर्नांडेज़ गोल करने वालों में से थे, जिन्होंने स्टेडियम में रोमांचक माहौल में योगदान दिया।

 

Advertisement
Next Article