मामूली कारोबार में गुड़ कीमतों में स्थिरता
NULL
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के थोक गुड़ बाजार में आज कारोबार के रुख में कोई बदलाव नहीं दिखा तथा जरूरी लिवाली समर्थन के अभाव में गुड़ कीमतें स्थिरता का रुख दर्शाती पूर्वस्तर पर बंद हुई। आम रुख के अनुरूप मुजफ्फरनगर और मुरादनगर के गुड़ बाजारों में भी गुड़ कीमतें अपरिवर्तित रुख दर्शाती पूर्वस्तर पर बंद हुई। बाजार सूत्रों ने कहा कि पर्याप्त स्टॉक के मुकाबले छिटपुट लिवाली के कारण मुख्यत: गुड़ कीमतें कल रात के बंद स्तर पर ही बंद हुई।
आज बंद भाव इस प्रकार रहे (भाव रुपया प्रति ) गुड़ चक्कू 2,900 – 3,000 रुपये, गुड़ पेड़ 3,000 – 3,100 रुपये, गुड़ ढैय्या 3,200 – 3,300 रुपये और गुड़ शक्कर 3,300 – 3,400 रुपये। मुजफ्फरनगर: गुड़ रस्कट 2,400 – 2,450 रुपये, गुड़ चक्कू 2,625 – 2,950 रुपये, गुड़ खुरपा 2,600 – 2,650 रुपये और गुड़ लड्डू 2,850 – 2,950 रुपये। मुरादनगर: गुड़ पेड़ 2,600 – 2,650 रुपये और गुड़ ढैय्या 2,700 – 2,750 रुपये।
लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।