उच्चतम न्यायालय के फैसलों के नौ भाषाओं में अनुवाद के लिये सॉफ्टवेयर विकसित : सरकार
विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को राज्यसभा को बताया कि उच्चतम न्यायालय के फैसलों का नौ भारतीय भाषाओं में अनुवाद करने के लिये अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर विकसित किया है।
03:15 PM Dec 12, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को राज्यसभा को बताया कि उच्चतम न्यायालय के फैसलों का नौ भारतीय भाषाओं में अनुवाद करने के लिये अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर विकसित किया है।
Advertisement
Advertisement
प्रसाद ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में बताया कि उच्चतम न्यायालय के फैसलों का अनुवाद करने के लिये विधिक अनुवाद सॉफ्टवेयर (सुवास) को मशीन लर्निंग टूल के रूप में विकसित किया गया है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर आधारित इस सॉफ्टवेयर को इस साल 26 नवंबर को प्रारंभ किया गया है।
Advertisement
उन्होंने बताया कि इससे नौ भाषाओं असमिया, बांग्ला, हिंदी, कन्नड़, मराठी, उड़िया, तमिल, तेलुगू और उर्दू में फैसलों का अनुवाद किया जा रहा है। प्रसाद ने बताया कि अनुवादित रूप में फैसलों को उच्चतम न्यायालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है।
जनहित याचिकाओं को भी अनुवाद कर वेबसाइट पर मुहैया कराने के एक पूरक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि इस प्रणाली का संचालन उच्चतम न्यायालय द्वारा ही किया जाता है। सरकार की ओर से इस आशय का अनुरोध न्यायालय प्रशासन से किया जायेगा। एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में प्रसाद ने बताया कि देश में 16000 अदालतों को ई कोर्ट में तब्दील कर दिया गया है।

Join Channel