टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

मध्य प्रदेश के चार आईटी सेज से सॉफ्टवेयर निर्यात 54.8 फीसद बढ़ा

वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान मध्यप्रदेश के चार आईटी सेज से सॉफ्टवेयर निर्यात 54.8 प्रतिशत के बड़े उछाल के साथ कुल 398.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

12:53 PM Apr 19, 2019 IST | Desk Team

वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान मध्यप्रदेश के चार आईटी सेज से सॉफ्टवेयर निर्यात 54.8 प्रतिशत के बड़े उछाल के साथ कुल 398.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इंदौर : वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान मध्यप्रदेश के चार आईटी सेज से सॉफ्टवेयर निर्यात 54.8 प्रतिशत के बड़े उछाल के साथ कुल 398.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इंदौर के सेज विकास आयुक्त कार्यालय के एक आला अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 31 मार्च को समाप्त वित्तीय वर्ष में क्रिस्टल आईटी पार्क से 334 करोड़ रुपये, इंफोसिस सेज से 3.38 करोड़ रुपये, टीसीएस सेज से 36.27 करोड़ रुपये और इम्पीटस सेज से 25.17 करोड़ रुपये का सॉफ्टवेयर निर्यात किया गया।

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के ये चारों सेज सूबे की आर्थिक राजधानी इंदौर में चल रहे हैं। इन विशेष आर्थिक क्षेत्रों (सेज) से एक साल पहले के वित्तीय वर्ष 2017-18 में कुल 257.64 करोड़ रुपये का सॉफ्टवेयर निर्यात किया गया था। उन्होंने बताया कि चारों आईटी सेज में अब तक संबंधित कम्पनियों द्वारा कुल 127 करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है और ये 3,935 लोगों को रोजगार दे रहे हैं।

क्रिस्टल आईटी पार्क से सॉफ्टवेयर निर्यात का सिलसिला जून 2012 से शुरू हुआ था। यह सूबे में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र का पहला सेज है जिसमें फिलहाल 16 कम्पनियां काम कर रही हैं। इस सेज के विकास का जिम्मा इंदौर के मध्यप्रदेश औद्योगिक केन्द्र विकास निगम (एमपीएकेवीएन) के पास है। एमपीएकेवीएन प्रदेश सरकार की इकाई है।

Advertisement
Next Article