For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Salman के बिना Sohail ला रहे हैं ब्लॉकबस्टर फिल्म? जानिए क्यों है ये खास!

सलमान के बिना सोहेल की फिल्म, क्या ये होगी हिट?

02:10 AM Apr 17, 2025 IST | Tamanna Choudhary

सलमान के बिना सोहेल की फिल्म, क्या ये होगी हिट?

salman के बिना sohail ला रहे हैं ब्लॉकबस्टर फिल्म  जानिए क्यों है ये खास

बॉलीवुड निर्देशक सोहेल खान एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें संजय दत्त और आयुष शर्मा मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे। इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में गैंगस्टर स्टाइल और पंजाबी फ्लेवर मिलेगा। फिल्म की शूटिंग 2025 की दूसरी छमाही में शुरू होगी और यह अभी प्री-प्रोडक्शन फेज़ में है।

बॉलीवुड में एक बार फिर हलचल मची हुई है, और इस बार चर्चा में हैं सोहेल खान, जो अपनी अगली फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जी हां, सलमान खान के छोटे भाई और मशहूर फिल्म निर्देशक सोहेल खान एक बार फिर निर्देशन की कमान संभालने जा रहे हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म में बॉलीवुड के संजू बाबा यानी संजय दत्त और सलमान के जीजा आयुष शर्मा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। सूत्रों की मानें तो यह फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा होगी, जिसमें गैंगस्टर स्टाइल की भी झलक देखने को मिलेगी। फिल्म का सेटअप पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित होगा, यानी इसमें पंजाबी फ्लेवर भी देखने को मिलेगा। पिंकविला की ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म अभी अपने प्री-प्रोडक्शन फेज़ में है, और 2025 की दूसरी छमाही में इसकी शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है।

फिल्म में दिखेंगे ये किरदार

अब बात करते हैं कास्ट की—तो सबसे पहले नाम आता है संजय दत्त का। संजय दत्त इस फिल्म में एक बेहद अहम और दमदार किरदार निभाने जा रहे हैं। वहीं, आयुष शर्मा भी एक अहम रोल में नजर आएंगे और पहली बार संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। यह जोड़ी काफी दिलचस्प लग रही है, और दर्शकों को भी इसका इंतजार रहेगा।

सोहेल और संजय दत्त साथ में करेंगे काम

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सोहेल और संजय दत्त साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों साल 2002 में आई फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ में साथ नजर आ चुके हैं। उस फिल्म में सोहेल ने निर्देशन किया था और संजय दत्त का भी एक खास रोल था। अब दो दशक बाद दोनों एक बार फिर एक प्रोजेक्ट में साथ आ रहे हैं, और यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि इस बार ये जोड़ी क्या नया लेकर आती है।

Jaat के सीन ने मचाई सनसनी, जानें पूरी कहानी

जहां तक फिल्म की स्टोरीलाइन की बात है, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म आज के दर्शकों की सोच और संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की जा रही है। फिल्म की स्क्रिप्ट में ह्यूमर, एक्शन और ड्रामा का भरपूर तड़का लगाया गया है, जिससे यह हर वर्ग के दर्शकों को एंटरटेन कर सके। खास बात यह भी है कि फिल्म में पंजाबी कल्चर की झलक भी देखने को मिलेगी, जो इसे और भी खास बना सकती है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×