राजौरी में जवान शहीद, डॉग केंट की मौत: उत्तरी सेना कमांडर बोले- अब नेपाल और पंजाब के रास्ते आ रहे हैं आतंकी
उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने के लिए आतंकवादी अब नेपाल और पंजाब के रास्ते घुसपैठ कर रहे हैं।
07:04 PM Sep 13, 2023 IST | Amit Kumar
उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने के लिए आतंकवादी अब नेपाल और पंजाब के रास्ते घुसपैठ कर रहे हैं।
Advertisement
जम्मू में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सेना ने घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करते हुए पुंछ और राजौरी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया है। उन्होंने कहा, लेकिन वे अब जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने और मौजूदा शांतिपूर्ण माहौल को बाधित करने के लिए नेपाल और पंजाब से सड़क मार्ग से आ रहे हैं।
#WATCH | On Rajouri encounter, the passing away of Indian Army dog Kent to save the life of his handler and terrorists incidents in Jammu region, Northern Army Commander Lieutenant General Upendra Dwivedi
“…Pakistan is trying to send foreign terrorists to create disturbance in… pic.twitter.com/OGQA065fJO
— ANI (@ANI) September 13, 2023
Advertisement
मंगलवार के ऑपरेशन के बारे में बात करते हुए जिसमें केंट नामक एक प्रशिक्षित सेना कुत्ते के अलावा एक सैनिक की मौत हो गई, लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि केंट ने राजौरी में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान अपने आकाओं को बचाया। मीडिया को बताया गया कि जम्मू-कश्मीर में भारी संख्या में पर्यटकों के आने से घबराया पाकिस्तान पर्यटन को बाधित करने के लिए घुसपैठियों को भेजने की कोशिश कर रहा है।
Advertisement