For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘10 गारंटी’ के साथ राहुल गांधी का ऐलान - हिमाचल के लोगों की समस्याओं का सिर्फ कांग्रेस करेगी समाधान

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की ओर से घोषित ‘10 गारंटी’ का उल्लेख करते हुए बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी यह गारंटी दे रही है कि राज्य में सरकार बनने के बाद जनता की समस्याओं का समाधान होगा।

06:03 PM Aug 31, 2022 IST | Ujjwal Jain

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की ओर से घोषित ‘10 गारंटी’ का उल्लेख करते हुए बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी यह गारंटी दे रही है कि राज्य में सरकार बनने के बाद जनता की समस्याओं का समाधान होगा।

‘10 गारंटी’ के साथ राहुल गांधी का ऐलान   हिमाचल के लोगों की समस्याओं का सिर्फ कांग्रेस करेगी समाधान
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की ओर से घोषित ‘10 गारंटी’ का उल्लेख करते हुए बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी यह गारंटी दे रही है कि राज्य में सरकार बनने के बाद जनता की समस्याओं का समाधान होगा।
Advertisement
जिस राज्य में हमारी सरकार बनी, अपना वादा पूरा किया – राहुल 
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जनता से जो वादे किए थे उन्हें पूरा किया तथा आने वाले समय में जिस-जिस राज्य में सरकार बनेगी वहां भी वादे पूरे किए जाएंगे।

राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश के लोगों की समस्याओं का समाधान अब कांग्रेस पार्टी की ‘गारंटी’ है। कांग्रेस हमेशा जनता की भलाई और उनके विकास के मुद्दों पर बात करती है और इस गारंटी कार्ड में भी हमने हिमाचल की जनता के मुद्दों को गांव-गांव जा कर टटोला, स्थानीय लोगों से बात कर उनकी समस्याएं सुनी और फ़िर उनका हल निकालते हुए ये ‘गारंटी कार्ड’ तैयार किया है।’’
Advertisement
क्या है कांग्रेस की 10 बातों की गारंटी
राहुल गांधी के अनुसार, कांग्रेस की तरफ से इसमें मुख्य रूप से 10 बातों की गारंटी दी जा रही है। इनमें पुरानी पेंशन योजना, महिलाओं के लिए 1500 रुपये, 300 यूनिट बिजली मुफ्त, 5 लाख रोज़गार, फसलों और फलों के सही दाम, 680 करोड़ रुपये का स्टार्ट-अप फंड, मोबाइल क्लीनिक, अंग्रेजी मीडियम स्कूल, कांग्रेस की सरकार द्वारा हर रोज़ गाय-भैंस पालकों से 10 लीटर दूध की खरीद और और 2 रुपये किलोग्राम गोबर की खरीद की गारंटी शामिल है।
प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के संकल्प को किया साझा 
उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हमने जनता से जो वादे किए थे उन्हें पूरा किया। आने वाले समय में जिस-जिस राज्य में हमारी सरकार बनेगी हम अपने वादे पूरे करेंगे। इस गारंटी कार्ड को ध्यान से पढ़ें, अपने भविष्य के बारे में सोचें और सोच-समझ कर फैसला करें। हिमाचल की जनता और कांग्रेस पार्टी मिलकर हिमाचल प्रदेश को फ़िर से आगे बढ़ाएंगे।’’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस पार्टी देवभूमि हिमाचल की जनता के असल मुद्दों से जुड़ी 10 गारंटी प्रदेश के लोगों को समर्पित कर रही है। प्रदेश के लोग चाहते हैं कि इन मुद्दों पर काम करने की ठोस बात हो। कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दों पर काम व प्रदेश के विकास का संकल्प लेती है।’’ हिमाचल प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है।
Advertisement
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
×