W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'कुछ लोगों को रोने की आदत होती है', PM Modi ने MK Stalin पर साधा निशाना

MK स्टालिन पर PM मोदी का निशाना, बोले- कुछ लोगों को रोना पसंद है

10:31 AM Apr 06, 2025 IST | Neha Singh

MK स्टालिन पर PM मोदी का निशाना, बोले- कुछ लोगों को रोना पसंद है

 कुछ लोगों को रोने की आदत होती है    pm modi ने mk stalin पर साधा निशाना
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में न्यू पंबन ब्रिज का उद्घाटन करते हुए डीएमके सरकार और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के विकास के लिए केंद्र सरकार ने 2014 के मुकाबले तीन गुना ज्यादा पैसा दिया है, फिर भी कुछ लोगों को बिना वजह रोने की आदत होती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना श्रीलंका दौरा पूरा कर तमिलनाडु पहुंचे। जहां उन्होंने रामेश्वरम के रामनाथपुरम में न्यू पंबन ब्रिज का उद्घाटन किया और तमिलनाडु के विकास की बात की। उन्होंने रविवार (06 अप्रैल, 2025) को एक रैली को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने तमिलनाडु की डीएमके सरकार और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर भी निशाना साधा और कहा कि कुछ लोगों को हमेशा रोने की आदत होती है।

एमके स्टालिन पर बोला हमला

तमिलनाडु के विकास की बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘विकसित भारत की यात्रा में तमिलनाडु की बड़ी भूमिका है। मेरा मानना ​​है कि तमिलनाडु की ताकत जितनी बढ़ेगी, भारत का विकास उतनी ही तेजी से होगा। पिछले एक दशक में केंद्र सरकार की ओर से तमिलनाडु के विकास के लिए 2014 के मुकाबले तीन गुना ज्यादा पैसा दिया गया है। इसके बावजूद कुछ लोगों को बिना वजह रोने की आदत है, वो रोते रहते हैं। 2014 से पहले रेल परियोजना के लिए हर साल सिर्फ 900 करोड़ रुपये मिलते थे। इस साल तमिलनाडु का रेल बजट 6,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा है और भारत सरकार यहां 77 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण भी कर रही है। इसमें रामेश्वरम का रेलवे स्टेशन भी शामिल है।’

‘भारतीय अर्थव्यवस्था दोगुनी हुई’

पीएम मोदी ने कहा, भारत ने पिछले 10 सालों में अपनी अर्थव्यवस्था का आकार दोगुना कर लिया है। इतनी तेज़ रफ़्तार से विकास की एक बड़ी वजह हमारा बेहतरीन आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर है। पिछले 10 सालों में हमने रेलवे, सड़क, एयरपोर्ट, बंदरगाह, बिजली, पानी, गैस पाइपलाइन जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर के बजट को लगभग 6 गुना बढ़ाया है।

‘उत्तर से लेकर दक्षिण तक हुआ काम’

उन्होंने आगे कहा, आज देश में मेगा प्रोजेक्ट्स पर बहुत तेज़ी से काम हो रहा है। अगर आप उत्तर में देखें तो दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुलों में से एक ‘चिनाब ब्रिज’ जम्मू-कश्मीर में बनाया गया है। अगर आप पश्चिम में जाएं तो देश का सबसे लंबा समुद्री पुल ‘अटल सेतु’ मुंबई में बनाया गया है। अगर आप पूर्व की ओर जाएंगे तो आपको असम का ‘बोगीबील ब्रिज’ दिखेगा। दक्षिण की ओर जाएंगे तो दुनिया के कुछ वर्टिकल लिफ्ट ब्रिजों में से एक ‘पम्बन ब्रिज’ का निर्माण पूरा हो चुका है।

BJP के 46वें स्थापना दिवस पर Amit Shah ने अहमदाबाद में किया संस्थापकों को नमन

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×