Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कुछ लोग बिना काम किये धन कमाने के लिये चाहते हैं सत्ता : नीतीश का विपक्षी महागठबंधन पर प्रहार

नीतीश कुमार ने मंगलवार को विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘कुछ लोग बिना काम किये धन कमाने के लिये सत्ता हासिल करना

07:20 PM Apr 30, 2019 IST | Desk Team

नीतीश कुमार ने मंगलवार को विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘कुछ लोग बिना काम किये धन कमाने के लिये सत्ता हासिल करना

पताही (मुजफ्फरपुर) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘कुछ लोग बिना काम किये धन कमाने के लिये सत्ता हासिल करना चाहते हैं’’ लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजग काम के आधार पर वोट मांग रहा है ।

नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद और उनकी पार्टी राजद का नाम लिये बिना कहा कि उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे लोगों के पास कोई काम नहीं बचा है । कुछ लोग राजनीति में धन कमाने के लिए ही आते हैं। बिना काम किये धन कमाना चाहते है, जिसे महात्मा गांधी ने सात सामाजिक पापों में से एक बताया था ।

मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा मैदान में राजग के प्रत्याशी के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी भी सत्ता में बैठकर धन कमाने को पाप मानते थे। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य कानून का राज तथा न्याय के साथ विकास सुनिश्चित करना है । हम सभी को साथ लेकर चलने वाले लोग है।

प्रधानमंत्री पद के लिये कोई ‘वैकेंसी’ नहीं, मोदी सरकार बनना तय : पासवान

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा, “आज मोदी सरकार के कार्यकाल में पूरे विश्व में देश की इज्जत बढ़ी है। आतंकी हमलों के खिलाफ प्रधानमंत्री की कार्रवाई से आज पूरे देश और सभी देशवासियों का सिर ऊंचा हो गया है।”

मंच पर मौजूद प्रधानमंत्री के सामने नीतीश ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसानों की मदद करेगी तो इसका सीधा लाभ उन किसानों को ही होगा, जिन्हें इस योजना की बहुत जरुरत है।

नीतीश ने कहा, “सड़क और पुल निर्माण में हमें केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिला है।” नीतीश ने लोगों से खासकर महिलाओं से मतदान जरूर करने की अपील करते हुए केंद्र में मजबूत सरकार बनाने का आह्वान किया।

Advertisement
Advertisement
Next Article