देश में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ना चाहते हैं कुछ लोग : नकवी
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी कई मौकों पर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर स्थिति साफ कर चुके हैं। एक बार फिर उन्होंने कहा है कि कानून के बहाने विरोध प्रदर्शन करने वाले देश की एकता को कमजोर करने और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं
04:47 PM Jan 07, 2020 IST | Shera Rajput
Advertisement
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी कई मौकों पर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर स्थिति साफ कर चुके हैं। एक बार फिर उन्होंने कहा है कि कानून के बहाने विरोध प्रदर्शन करने वाले देश की एकता को कमजोर करने और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, मगर उनके मंसूबे सफल नहीं होंगे।
Advertisement
Advertisement
यहां मीडिया से बात करते हुए नकवी ने कहा कि विरोध प्रदर्शन झूठी बातों पर आधारित हैं। उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग देश में सामाजिक सौहार्द के ताने-बाने और एकता को तोड़ना चाहते हैं। लेकिन हमेशा की तरह उनका ‘झूठमेव जयते’ का फॉर्मूला फेल होगा। नागरिकता संशोधन कानून नागरिकता देने के लिए बना है न कि लेने के लिए।’
Advertisement
मुख्तार अब्बास नकवी ने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि ‘वे गलत सूचनाओं से बचें। देश में सांप्रदायिक सौहार्द और एकता को मजबूत बनाने का हिस्सा बनें।’
उन्होंने कहा, ‘मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि देश के हर नागरिक का संवैधानिक, धार्मिक, सामाजिक अधिकार पूरी तरह सुरक्षित है। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) या अन्य किसी कानून से किसी भी नागरिक की नागरिकता पर कोई खतरा नहीं है।’

Join Channel