करतारपुर के कुछ श्रद्धालुओं से पूछताछ : पंजाब CM ने पुलिस का किया समर्थन
करतारपुर साहिब के कुछ श्रद्धालुओं से पूछताछ के मुद्दे पर पंजाब की कांग्रेस नीत सरकार को विपक्ष द्वारा निशाना बनाये जाने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई का समर्थन किया और कहा कि उसने खुफिया ब्यूरो के अनुरोध पर राष्ट्रसुरक्षा के हित में ऐसा किया।
07:40 PM Feb 28, 2020 IST | Shera Rajput
करतारपुर साहिब के कुछ श्रद्धालुओं से पूछताछ के मुद्दे पर पंजाब की कांग्रेस नीत सरकार को विपक्ष द्वारा निशाना बनाये जाने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई का समर्थन किया और कहा कि उसने खुफिया ब्यूरो के अनुरोध पर राष्ट्रसुरक्षा के हित में ऐसा किया।
सिंह ने यहां बजट सत्र में विधानसभा में कहा, ‘‘ यदि गुरदासपुर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की होती तो मैं उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करता।’’
उन्होंने कहा कि उसने राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में कार्रवाई की।
पंजाब विधानसभा में बृहस्पतिवार को करतारपुर साहिब गुरद्वारे से लौटने पर कुछ श्रद्धालुओं से पंजाब पुलिस द्वारा पूछताछ करने के विषय पर शोर-शराबा हुआ था। विपक्ष ने तीर्थयात्रियों को कथित रूप से परेशान करने को लेकर सरकार को निशाना बनाया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में कामकाज की मान्य सीमा के अंदर ही काम किया। वह आप विधायक कुलतार सिंह संधवा के सवाल का जवाब दे रहे थे।
Advertisement
Advertisement