Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

क्रिकेट इतिहास के कुछ ऐसे रिकार्ड्स जो शायद ही आपको पता हो

NULL

12:42 PM Sep 09, 2017 IST | Desk Team

NULL

क्रिकेट का इतिहास इतना पुराना है कि क्रिकेट के बारे में सब कुछ जान पाना लगभग नामुमकिन है। क्रिकेट के मैदान पर और मैदान से बाहर, कुछ जानबूझ कर तो कुछ अनजानें में बहुत सी ऐसी घटनाएं हुईं जिसकी जानकारी हर किसी को नहीं होगी। जैसे बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि शाहिद आफरीदी ने जिस बल्ले से वनडे में 37 गेंदों पर शतक बनाया था वो बल्ला उनका नहीं था, वो बल्ला सचिन तेंदुलकर का था।तो आज हम आपको क्रिकेट के ऐसे ही अजीबो-गरीब रिकॉर्ड के बारे में बतायेंगे जिन्हें आपने मुश्किल कभी सुना होगा। यहां दिलचस्प बात यह है कि ये रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेटर्स से जुड़े हैं।

विस्फोटक वीरेन्द्र सहवाग का 19 कनेक्शन, ट्वेंटी-20 में उनका सर्वाधिक स्कोर है 119। वनडे में 219 और टेस्ट में 319। सहवाग ने 119 आईपीएल में बनाए थे।

Advertisement

सचिन ने 0 से लेकर 99 रनों के स्कोर में से हर स्कोर को अपने नाम किया। लेकिन क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 782 मैचों में उन्होंने कभी भी 58 और 75 रन का स्कोर नहीं बनाया।

कपिल देव ने अपने 16 साल के क्रिकेटिंग कैरियर में एक भी मैच घायल होने के चलते स्किप नहीं किया। उन्होने 131 टेस्ट मैच जबकि 225 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने कुल 687 विकेट लिये।

राहुल द्रविड़ ने 2002 में एक भी छक्का मारे बिना साल में सबसे अधिक 1375 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। इस साल उन्होंने 59 के औसत से 5 शतक और पांच अर्धशतक बनाये।

इरफान पठान एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने बिना कोई विश्वकप खेले 173 विकेट हासिल किये हैं। पठान ने 20 बार एबी डिविलियर्स को आउट किया है।

Advertisement
Next Article