मुझे कोई गोली मार सकता है, एलन मस्क का दावा, इसलिए Open Car में सफर नहीं करता
एलन मस्क ने जब से ट्वीटर की कमान सम्भली है तब से वह चर्चाओं में बने रहते है। एलन मस्क के ट्विटर की कमान संभालने के बाद बड़े पैमाने पर कंपनी की छंटनी की गई है।
01:53 PM Dec 05, 2022 IST | Desk Team
एलन मस्क ने जब से ट्वीटर की कमान सम्भली है तब से वह चर्चाओं में बने रहते है। एलन मस्क के ट्विटर की कमान संभालने के बाद बड़े पैमाने पर कंपनी की छंटनी की गई है। हाल ही में एलन ने ट्वीट करते हुए कहा था की, अब कंपनी में से किसी को नहीं निकला जयेगा। शनिवार को एक ट्वीट में एलन मस्क ने दवा किया की उनके साथ कुछ बुरा होने वाला है, उनकी कोई हत्या करने वाला है। जिसके कारण वह कुछ समय के लिए ओपन कार में सफर नहीं करेंगे।
किस्मत भी हालात पर मुस्कुरा रही है
ट्विटर पर दो घंटे की लंबी ऑडियो बातचीत में मस्क ने कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि वह खुली हवा वाली कार में यात्रा न करें। ट्विटर स्पेस पर करीब दो घंटे तक चले सवाल-जवाब के ऑडियो चैट में एलोन मस्क ने चौंकाने वाला खुलासा किया। मस्क ने कहा कि उम्मीद है कि वे ऐसा नहीं करेंगे। किस्मत भी इनके हालात पर मुस्कुरा रही है। इसलिए वे यह सुनिश्चित करेंगे कि यदि वे खुले में घूमते हैं तो जोखिम अधिक है।
सोशल मीडिया पर विरोध का भी सामना करना पड़ा
गौरतलब है कि एलन मस्क के ट्विटर की कमान संभालने के बाद बड़े पैमाने पर कंपनी की छंटनी की गई है। इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर विरोध का भी सामना करना पड़ा था। विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मस्क को ट्विटर कंपनी में ही कर्मचारियों की आलोचना का भी सामना करना पड़ा था। कर्मचारियों ने मस्क पर कंपनी का माहौल खराब करने का आरोप तक लगा दिया।
Advertisement
Advertisement

Join Channel