कुछ बड़ा होने वाला है! PM आवास पर बैठक जारी, राजनाथ सिंह समेत जयशंकर-डोभाल मौजूद
PM आवास पर अहम बैठक, बड़े फैसले की उम्मीद
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा को लेकर मोदी सरकार सतर्क है। आज दिल्ली में दो महत्वपूर्ण बैठकें हुईं, जिनमें गृह मंत्रालय और प्रधानमंत्री आवास पर उच्चस्तरीय चर्चाएं शामिल थीं। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल ने भाग लिया। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से देश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। CAPF फ़ोर्स को अलर्ट पर रखा गया है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा के मोर्चे पर मोदी सरकार काफी अलर्ट हो गई है। सुरक्षा से जुड़ी लगातार बैठकें हो रही हैं। इसी बीच आज मंगलवार को दिल्ली में दो बड़ी बैठकों का आयोजन किया गया। पहली बैठक गृह मंत्रालय में शुरू हुई हिसमें अलग-अलग सुरक्षाबलों के प्रमुख शामिल होने के लिए पहुंचे। इस बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक, असम राइफल्स, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। वहीं, थोड़ी देर बाद प्रधानमंत्री आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक शुरू हुई। बैठक में शामिल होने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल पहुंचे।

सुरक्षा बढ़ाई गई
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से देश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। CAPF फ़ोर्स को अलर्ट पर रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहलगाम हमले के बाद से जम्मू कश्मीर के कई जगहों पर आतंक विरोधी सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियानों की संवेदनशीलता को देखते हुए इस बैठक के जानकारी भी गुप्त रखी गई है। सोमवार को जम्मू पुलिस ने डोडा जिले में कई जगहों पर छापेमारी की। जबकि अभी भी कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
पहलगाम हमले के बाद भारत की मोदी सरकार काफी सतर्क है। पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए गए हैं। भारत ने पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया है। पाकिस्तान में हालात बेहद दयनीय होते जा रहे हैं। बड़ी संख्या में पाक सैनिक इस्तीफा दे रहे हैं। इस बीच खबर है कि पाक पीएम शाहबाज बीमार हैं, उन्हें इलाज के लिए आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, पहलगाम हमले में मारे गए 25 से ज्यादा निर्दोष हिंदुओं की मौत पर मोदी सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है। इसके लिए लगातार बैठकें हो रही हैं।

Join Channel