For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुरादाबाद की सायरा के साथ हुआ कुछ ऐसा, जिससे पुलिस भी हैरान, जानें क्या है मामला

मुरादाबाद की सायरा के साथ हुए रहस्यमय मामले की जांच

04:23 AM Jun 03, 2025 IST | Shivangi Shandilya

मुरादाबाद की सायरा के साथ हुए रहस्यमय मामले की जांच

मुरादाबाद की सायरा के साथ हुआ कुछ ऐसा  जिससे पुलिस भी हैरान  जानें क्या है मामला

मुरादाबाद की सायरा की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। सायरा की लाश खेत में मिली, उसके शरीर पर पेचकस से कई बार हमला किया गया। पुलिस ने आरोपी रफी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने प्रेम संबंधों के विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया।

मुरादाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले की सायरा के साथ कुछ ऐसा हुआ है जो पूरे इलके को हिला कर रख दिया है। सायरा शाम के समय घर से बाहर खेत की तरफ गई थी। मगर वह वापस लौट कर घर नहीं आई. परिजनों ने उसे खोजा। मगर नहीं मिली। अगले दिन उसकी लाश खेत में पड़ा हुआ मिला। जिस तरह से उसे मारा गया, उसने पुलिस को भी हैरान कर दिया है। सायरा को जितनी निर्ममता के साथ मौत दी गई है, उसे जान कर लोग काफी सदमे में हैं।

यह है पूरा मामला

बता दें कि मुरादाबाद के मैनाठ गांव में रहने वाली एक लड़की सायरा गायब हो गई। रातभर परिवार वालों ने उसे खोजा मगर वह अगले सुबह खेत में मरी मिली। सबसे दर्दभरी बात तो यह है कि मां को बेटी का शव खेत में पड़ा मिला। शव को देखकर ग्रामीण और परिजनों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। घटना स्थल को देखकर यह पता चल रहा है कि सायरा को निर्मम तरीके से मारा गया था। पूरे शरीर पर घाव के निशान थे और शव खून से सना था।

मुरादाबाद की सायरा की निर्मम हत्या

मुरादाबाद जिले की घटना

युवती का शव मिलने से मुरादाबाद पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने पर पुलिस भी देखकर दंग रह गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि सायरा के बॉडी पर कई बार पेचकस से वार किया गया। उसके शरीर पर 30 से अधिक बार पेचकस से हमले किए गए। आरोपी युवक ने सायरा के प्राइवेट पार्ट पर भी पेचकस से हमला किया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से यह साफ हो गया है कि सायरा को बहुत ही निर्मम तरीके से मारा गया है।

गांव का एक युवक ने दिया घटना को अंजाम

इस घटना को लेकर परिवार वालों ने गांव के एक युवक रफी पर हत्या का आरोप लगाया है। जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। पिछले कई महीनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। इसके बाद सायरा ने कुछ लोगों के हाथों अपने प्रेमी रफी को पिटवाया भी था। इसके बाद रफी ने सायरा को मारने के लिए योजना बनाई फिर क्या था मौका देखकर सायरा पर पेचकस और अन्य धारीदार चीजों से हमला किया। जिससे उसकी मौत हो गई।

प्राइवेट पार्ट पर कई बार किया हमला

पुलिस ने रफी ​​को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में रफी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। दोनों के रिश्ते की बात भी सामने आई है। रफी ने जिस तरह से सायरा की हत्या की है, उससे हर कोई हैरान है। सायरा की मौत अंदरूनी रक्तस्राव के कारण हुई और रफी उस पर तब तक पेचकस से वार करता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

वायरस बदलते हैं मौसम के साथ: आईआईटी मद्रास का अध्ययन

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×