Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सोमनाथ दर्शन : राहुल ने PM मोदी पर साधा निशाना , बोले - तुम्हारे परनाना ने नहीं बनवाया मंदिर

NULL

04:48 PM Nov 29, 2017 IST | Desk Team

NULL

गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को सोमनाथ मंदिर के दर्शन कर जलाभिषेक किया। राहुल गांधी के सोमनाथ मंदिर जाने पर PM मोदी ने हमला बोला है। मोदी ने बिना नाम लिए राहुल गांधी के नाना जवाहर लाल नेहरू पर हमला बोला है। PM मोदी ने कहा है कि नाना ने सोमनाथ मंदिर नहीं बनवाया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज सोमनाथ की पताका पूरे विश्व में फहरा रही है। आज जिन लोगों को सोमनाथ याद आ रहे हैं । इनसे एक बार पूछिए कि तुम्हें इतिहास पता है? तुम्हारे परनाना, तुम्हारे पिता जी के नाना, तुम्हारी दादी मां के पिता जी, जो इस देश के पहले प्रधानमंत्री थे. जब सरदार पटेल सोमनाथ का उद्धार करा रहे थे तब उनकी भौहें तन गईं थीं ।

आपको बता दे कि पिछले दो महीने में वह 21वीं बार गुजरात के किसी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। इसके पहले वह कई प्रसिद्ध मंदिरों दर्शन कर चुके हैं। इनमें द्वारकाधीश, खोडलधाम, संतराम मंदिर, महाकाली जैसे प्रमुख मंदिर हैं। राज्य के ताबड़तोड़ दौरे करने वाले राहुल का ये दो दिवसीय दौरा है। जूनागढ़ के भेसन में कॉलेज ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसके बाद राहुल 4:30 बजे अमरेली के वायम मंदिर ग्राउंड में सभा करेंगे। शाम 7 बजे राहुल गांधी अमरेली में फॉरवर्ड स्कूल सर्कल में जनसभा करेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया, ‘कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गिर सोमनाथ, अमरेली एवं भावनगर जिलों का दौरा करेंगे। वह नागरिकों से उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत करेंगे और जनसभाएं करेंगे। जहां जगह-जगह कॉर्नर मीटिंग के साथ-साथ रोड शो होगा। राहुल अमरेली में ही रात रुकेंगे।

आपको बता दे इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी पर अपना हमला तेज करते हुए प्रदेश में सथारूढ़ भाजपा की पिछले चुनाव में किए गए उसके वादों पर आज उससे जवाब मांगे।

राहुल ने साथ ही गुजरात में भाजपा के 22 साल के शासन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि लोग उससे जवाब मांग रहे हैं।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब। कांग्रेस नेता ने आवास के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए प्रधानमंत्री से पूछा कि क्या गुजरातियों को नये घर देने में और 45 साल लगेंगे।

राहुल ने अपनी दलील के समर्थन में आंकड़ पेश करते हुए कहा, गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्रीजी से पहला सवाल : 2012 में वादा किया कि 50 लाख नये घर देंगे।पांच साल में बनाए 4.72 लाख घर। प्रधानमंत्रीजी बताइए कि क्या ये वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे?

प्रधानमंत्री और विपक्षी नेता नौ एवं 14 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपने अपने दल के प्रचार के लिए आज गुजरात में हैं।

राहुल दो दिन चुनाव प्रचार करेंगे और इस दौरान प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर भी जाएंगे। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि पार्टी उपाध्यक्ष आज और कल कम से कम तीन जिलों में जनसभाएं भी करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Next Article