Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मां की दूसरी शादी पर बेटे ने फेसबुक पर लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट

वैसे देखा जाए तो इस दुनिया में कोई सबसे अनमोल रिश्ता होता है तो वह कोई और नहीं बल्कि मां-बेटे का रिश्ता होता है।

08:24 AM Jun 13, 2019 IST | Desk Team

वैसे देखा जाए तो इस दुनिया में कोई सबसे अनमोल रिश्ता होता है तो वह कोई और नहीं बल्कि मां-बेटे का रिश्ता होता है।

वैसे देखा जाए तो इस दुनिया में कोई सबसे अनमोल रिश्ता होता है तो वह कोई और नहीं बल्कि मां-बेटे का रिश्ता होता है। इसका वर्णन शायद शब्दों से कर पाना बेहद मुश्किल होता है। मां के लिए जितना बेटे अनमोल होता है उतना ही एक बेटे के लिए अपनी मां भी अनमोल होती है। दोनों एक-दूसरे से प्यार और स्नेह कफ ज्यादा भावनात्मक होता है। मां की ममता की डोर उसके  बच्चे को उससे उम्र भर के लिए बांधे रखती है। कुछ ऐसा ही नजारा हाल ही में केरल में देखने को मिला है। 
Advertisement
केरल के इस शख्स ने जिनका नाम गोकुल श्रीधर है उन्होंने अपनी मां के लिए एक फेसबुक पोस्ट लिखा है जिसकी तारीफ हर जगह हो रही है। एक ओर जहां आज समाज में लोग दूसरी शादी को बड़ी ही घृणा,नफरत और शक की निगाह से देखते हैं। वहीं एक बेटे ने अपनी मां की दूसरी शादी को लेकर ऐसी मिसाल पेश की है कि हर कोई हैरान है। जी हां गोकुल श्रीधर ने अपनी मां को उनकी दूसरी शादी की सालगिराह लिए शुभकामनांए दी हैं। बता दें कि श्रीधर सीपीएम के स्टूडेंट एसएफआई से जुड़े हैं और वह कोमल जिले के रहने वाले हैं। 

क्या है पूरा मामला?

केरल के कोल्लम जिले में रहने वाले गोकुल श्रीधर ने अपनी मां के लिए फेसबुक पर एक पोस्ट साझा किया है। वैसे ज्यादातर बच्चे अपने मां-पिता के ऐसे रिश्ते को छुपा कर ही रखना चाहते हैं। लेकिन गोकुल ने अपनी मां को बधाई देते हुए संदेश के जारिए अपने पिता के साथ दर्दनाक रिश्ते से निकलकर दूसरी शादी करने की बधाई दी है। बता दें कि गोकुल ने ये पोस्ट मलयालम भाषा में लिखा है।
 


 

क्या लिखा गोकुल ने अपनी पोस्ट में?

गोकुल ने अपनी मां के लिए संदेश लिखते हुए कहा कि यह मेरी मां की शादी के बारे में था। मैंने यह संदेश लिखने के बारे में पहले बहुत सोचा। आखिरकार मैं इस संदेश को अपनी मां के लिए लिख रहा हूं। आज भी समाज में कई सारे लोग ऐसे हैं जो दूसरी शादी को मान्यता नहीं देते हैं। ऐसा करने वाले को नफरत,गुस्से और बेचारगी की निगाहों से देखा जाता है। वो और जिसने सिर्फ और सिर्फ मेरे लिए अपनी जिंदगी को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने अपनी विफल शादी में काफी कुछ सहा भी है। पिटने के बाद जब उसके सिर से खून निकलता था,तो मैं हमेशा पूछता था कि वो यह सब क्यों सहती हैंï? उसने इसके जवाब में कहा था कि यह सब वो मेरे लिए सह रही हैं और मेरे लिए ही जिंदा भी हैं। जिस दिन मैंने उसके साथ घर छोड़ा,मैंने इस पल के बारे में निश्चिय कर लिया था। मेरी मां,जिसने मेरे लिए अपनी जवानी कुर्बान कर दी,मुझे और कुछ भी नहीं कहना। मुझे बस इतना महसूस हुआ कि यह सब कुछ ऐसा है कि जिसे मुझे छुपा कर नहीं रखाना चाहिए। मां, हैप्पी मेरिड लाइफ। 
बता दें कि गोकुल द्घारा फेसबुक पर यह पोस्ट 11 जून को फेसबुक वॉल पर शेयर किया गया था। खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट पर करीब 33 हजार लाइक्स और 3 हजार से ज्यादा शेयर मिल चुके हैं। जबकि कई लोगों ने उनके इस काम की खूब तारीफें की हैं। 
Advertisement
Next Article