Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हैवानियत : बेटे ने बुजुर्ग मां को 15 दिनों तक शौचालय में रखा बंद, गंदा पानी पीकर जिन्दा रही महिला

क्रूरता के एक चौंकाने वाले मामले में 95 वर्षीय महिला को उनके बेटे ने कथित तौर पर करीब 15 दिनों तक शौचालय में बंद रखा और खाना तक नहीं दिया।

06:01 PM Jun 08, 2021 IST | Ujjwal Jain

क्रूरता के एक चौंकाने वाले मामले में 95 वर्षीय महिला को उनके बेटे ने कथित तौर पर करीब 15 दिनों तक शौचालय में बंद रखा और खाना तक नहीं दिया।

क्रूरता के एक चौंकाने वाले मामले में 95 वर्षीय महिला को उनके बेटे ने कथित तौर पर करीब 15 दिनों तक शौचालय में बंद रखा और खाना तक नहीं दिया। यह मामला तमिलनाडु के सलेम जिले में स्थित महिला के घर का है। 
Advertisement
पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग महिला के रोने की आवाज जब पड़ोसियों ने सुनीं तो उन्होंने जिला प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें रविवार को बचाया गया। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग महिला के चार बेटे हैं। हालांकि, घर से बचाने के बाद उन्हें एक एनजीओ में लाया गया, जहां उन्हें खाना दिया गया। बुजुर्ग महिला का उपचार जारी है। 
बुजुर्ग महिला को उनके बेटे द्वारा जबरन शौचालय में बंद किए जाने की शिकायत मिलने पर पुलिस और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की टीम ओमालुर स्थित डालमिया बोर्ड इलाके के फ्लैट में पहुंची। टीम ने महिला को शौचालय में लेटे हुए पाया, जोकि बेहद गंदी स्थिति में था। 
पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला की पहचान राधा के रूप में हुई जोकि कथित तौर पर केवल शौचालय का पानी पीकर जीवित रहीं। राधा पति की मौत के बाद मिलने वाली पेंशन से जीवनयापन करती थीं, जिसे उनके सबसे छोटे बेटे ने हथिया लिया था। उन्होंने बताया कि इतने अमानवीय व्यवहार के बाद भी महिला अपने बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने को तैयार नहीं हुईं। 
Advertisement
Next Article