देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
Punjab: पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह के बेटे समेत पांच लोगों को हिमाचल प्रदेश के शिमला में गिरफ्तार करके उनके पास से 42.89 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (SP) संजीव कुमार गांधी ने बताया कि मंगलवार को पुलिस गश्ती दल ने पुराने बस स्टैंड के पास एक होटल के एक कमरे में छापेमारी के बाद यह गिरफ्तारियां की हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्य आरोपी की पहचान पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह के बेटे प्रकाश सिंह (37) के रूप में हुई है और बाकी चार आरोपी अजय कुमार (27), शुभम कौशल (26) और बलबिंदर (22) हैं, ये पंजाब से हैं और एक अन्य आरोपी अबनी (19) किन्नौर जिले से है। पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (NDPS) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। इससे पहले भी प्रकाश सिंह को पंजाब के गुरदासपुर में हेरोइन रखने और सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
इससे पहले सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने रविवार को पंजाब के तरनतारन जिले में 350 ग्राम वजन की संदिग्ध हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया। BSF की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, रविवार सुबह BSF की खुफिया शाखा को तरनतारन जिले के सीमावर्ती इलाके में संदिग्ध तस्करी गतिविधियों के बारे में सूचना मिली। इस सूचना पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए बीएसएफ जवानों ने संदिग्ध इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया।