Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Son Of Sardaar 2 Movie Review: क्या रबिया के आने से कम हो पाएगी जस्सी की मुश्किलें, जानें क्या है फिल्म की कहानी?

10:27 AM Aug 01, 2025 IST | Yashika Jandwani

Son Of Sardaar 2 Movie Review: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) स्टारर फिल्म सन ऑफ सरदार 2 ( Son Of Sardaar 2) आज यानी 1अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ऐसे में यह फिल्म आप देखने की सोच रहे है तो कैसी है फिल्म की कहानी चलिए जानतें हैं।

कहानी

फिल्म सन ऑफ सरदार 2 (Son Of Sardaar 2) की कुछ चीजें काफी हद्द तक पहले पार्ट जैसी है। फिल्म में एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) शादी शुदा शख्स (जस्सी) का किरदार निभा रहे है। जिनकी लाइफ से मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। शुरुआती समय में जस्सी और डिंपल (नीरू बाजवा) की कैमिस्ट्री आपको देखने मिलेगी। डिंपल अपने पति जस्सी से तलाक चाहती है और फिर बीवी के दिए धोखे के बाद लंदन में यहां-वहां भटक रहा होता है। फिर तभी जस्सी की मुलाकात पाकिस्तानी रबिया (मृणाल ठाकुर) से होती है. रबिया अपनी बेटी और परिवार के साथ लंदन में रहती है, राबिया की बेटी को संधू परिवार के बेटे से प्यार हो जाता है। संधू परिवार में भारत को लेकर देशभक्ति रहती है। जिसके कारण जस्सी उसका पिता बनने का नाटक करता है। क्या राबिया के आने के बाद जस्सी की जिंदगी में मुसीबतें कम होती है ? क्या जस्सी अपना मिशन पूरा कर पता है? ये सब जानने के लिए आपको फिल्म सिनेमाघरों में जाकर देखनी पड़ेगी।

कैसी है फिल्म

अजय देवगन (Ajay Devgan) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) के अलावा इस फिल्म में आपको कई सारे कलाकार नजर आने वाले है। फिल्म की कहानी के बारे में बात की जाए तो, फिल्म का फर्स्ट हॉफ काफी स्लो है लेकिन सेकंड हॉफ में काफी अपनी रफ्तार पकड़ती है। 2 घंटे 35 मिनट की यह फिल्म आपको हंसी से लोटपोट कर देगी। यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। जिसे अपनी फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते है। कई सीन में डायलॉग्स उतने बेहतरीन ना होने के बावजूद भी फिल्म का चार्म कम नहीं होता है।

Advertisement

एक्टिंग

अजय देवगन (Ajay Devgan) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है। इसके अलावा फिल्म में आपको रोशनी वालिया (सबा) के किरदार में नजर आने वाली है। सितारों से सजी इस फिल्म में चंकी पांडे, रवि किशन, संजय मिश्रा सभी ने अपना काम अच्छा किया है। इतनी बड़ी स्टार कास्ट कही ना कही इसके पहले पार्ट की झलक बताती है। अपनी एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग से अजय देवगन ने पूरे फिल्म को संभाला है।

डायरेक्शन

सन ऑफ सरदार 2 (Son Of Sardaar 2) को डायरेक्टर विजय कुमार अरोड़ा ने डायरेक्ट किया है। हिंदी में यह उनकी पहली फिल्म है। उन्हें अपनी पंजाबी फिल्म ‘हरजीता’ के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला है। उनका डायरेक्शन अच्छा है। कहानी आपको एंटरटेन के साथ ही हंसी से लोटपोट भी कर देगी। फिल्म का क्लाइमेक्स ज्यादा खास ना रहने के बावजूद भी फिल्म ने अपना जादू चला दिया है। मेकर्स ने इसे बिल्कुल पंजाबी वाला ट्रीटमेंट दिया है।

म्यूजिक

फिल्म के पार्ट का सांग पो - पो आज भी ऑडियंस को याद है। वही मेकर्स ने दोबारा इस वर्जन को रीलोडेड कर दिया है। लेकिन इस बार अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और पूरी कास्ट इस बार शामिल है। इस नए अंदाज़ में तैयार किए गए ट्रैक में गुरु रंधावा की आवाज़ और तनिष्क बागची का संगीत है। पहला तू दूजा तू के गाने की शुटिंग स्कॉटलैंड में हुई है। पूरे गाने में इसकी खूबसूरती हमे देखने को मिली है। गाने को विशाल मिश्रा ने गाया और जानी ने इसे लिखा है।

Son Of Sardaar 2 Movie Review

सन ऑफ सरदार 2 एक फैमिली ड्रामा एक साथ - साथ एक कॉमेडी फिल्म भी है। अगर आपको कॉमेडी फिल्में देखना पसंद है तो यह फिल्म को जरूर देखनी चाहिए। Pujab Kesari.Com इस फिल्म को 3 स्टार्स की रेटिंग देता है।

ये भी पढ़ें: Son of sardar 2 की एडवांस बुकिंग ने की करोड़ों की कमाई, क्या Dhadak 2 रह जाएगी पीछे?

Advertisement
Next Article