Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Son Of Sardaar 2 का रिलीज हुआ नया गाना, Ajay-Mrunal की केमिस्ट्री देख यूजर्स बोलें: "Fully Mismatched"

05:00 PM Jul 07, 2025 IST | Yashika Jandwani

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन (Ajay Devgan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son Of Sardaar 2) को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 2012 में आई ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है, जिसने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। अब सीक्वल की तैयारी जोरों पर है और हाल ही में इस फिल्म का एक नया गाना ‘पहला तू दूजा तू’ (Pehla Tu Duja Tu) रिलीज किया गया है, जो दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।

अजय और मृणाल की जोड़ी

इस बार फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की जगह मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) नजर आ रही हैं। गाने में दोनों की फ्रेश केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है। गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर #AjayDevgn और #MrinalThakur ट्रेंड करने लगे और फैंस इस जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं।

Advertisement

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

गाने को अजय देवगन (Ajay Devgan) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। गाने को टी-सीरीज (T-Series) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और इसे अब तक लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं। गाने को गाया है विशाल मिश्रा ने, जबकि इसके बोल लिखे हैं पंजाब के मशहूर गीतकार जानी ने। दोनों की जोड़ी ने इस रोमांटिक गाने को एक खास जादू दे दिया है।

अजय का हुक स्टेप

अजय देवगन (Ajay Devgan) अपने गानों में किसी न किसी हुक स्टेप के लिए जाने जाते हैं। इस गाने में भी उन्होंने एक खास स्टेप किया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस इसे अजय का नया "सिग्नेचर मूव" कह रहे हैं। इससे पहले अजय का 'एक्शन जैक्सन' फिल्म का गाना ‘बस तेरी धूमधाम’ भी डांस स्टेप को लेकर चर्चाओं में रहा था।

यूजर्स ने किया रियेक्ट

गाने पर दर्शकों की प्रतिक्रिया भी मिलीजुली रही। यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर लोग जमकर तारीफें कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “बस तेरी धूमधाम के बाद देवगन साहब का एक और धमाकेदार स्टेप आ गया।” वहीं दूसरे ने लिखा, “क्या लोकेशन है, क्या कोरियोग्राफी और क्या गाना! ये फिल्म हाउसफुल 5 से ज्यादा कमाई करेगी।” वहीं एक अन्य यूजर ने अजय और मृणाल की जोड़ी पर कमेंट करते हुए लिखा "फुल्ली मिसमैचड"।

मृणाल ठाकुर को लेकर भी फैंस ने खास कमेंट किए। एक यूजर ने कहा, “कुमकुम भाग्य की साइड रोल से लेकर सन ऑफ सरदार 2 की लीड हीरोइन बनने तक, मृणाल का सफर प्रेरणादायक है।” एक अन्य ने लिखा, “अजय और मृणाल की जोड़ी सुपरहिट है, दोनों की कैमिस्ट्री कमाल की है।”

ट्रेलर का इंतजार

फिल्म के ट्रेलर का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस गाने की पॉपुलैरिट को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होते ही धमाल मचाने वाली है। ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son Of Sardaar 2) की रिलीज डेट का फिलहाल इंतजार है, लेकिन गाने ने फिल्म के प्रति उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि अजय देवगन की यह वापसी बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर सकती है, खासकर जब साथ हो मृणाल ठाकुर जैसी टैलेंटेड अदाकारा।

ये भी पढ़ें: Smriti Irani मुद्दे पर Ram Kapoor ने ट्रोलर्स की लगाई क्लास, कहा: “मेरा क्या मतलब…”

Advertisement
Next Article