Son Of Sardaar 2 के लिए Ajay Devgn ने क्यों नहीं ली फीस? Mrunal Thakur समेत इन एक्टर्स ने भी वसूली मोटी रकम
आज हम बात करेंगे अगस्त में रिलीज हो रही बड़ी कॉमेडी फिल्म ‘Son of Sardaar 2’ की—जहाँ हम जानेंगे फीस, बजट, रिलीज और अभिनेताओं की दिलचस्प बातें। ‘Son of Sardaar 2’ विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है। इसमें अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, कुब्बरा सैत और दीपक डोबरियाल जैसे कलाकार शामिल हैं यह 2012 की हिट फ़िल्म ‘Son of Sardaar’ का सीक्वल है।
रिलीज़ डेट में बदलाव
शुरुआती रूप से यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अचानक इसे 1 अगस्त 2025 पर पोस्टपोंड कर दिया गया। इसके फैसले की कोई आधिकारिक वजह सामने नहीं आई है, लेकिन कयास है कि बॉक्स ऑफिस रणनीति की वजह से तारीख बदली गई
बजट और फीस का खुलासा
- पूरी फिल्म का बजट लगभग ₹100 करोड़ बताया जा रहा है।
- अजय देवगन ने इस फिल्म के लिए कोई सीधा फीस नहीं ली, क्योंकि वह स्वयं निर्माता भी हैं, लेकिन उनको प्रॉफिट शेयर मिलेगा
- मृणाल ठाकुर ने लीड एक्ट्रेस होने के नाते करीब ₹5 करोड़ फीस ली। वह इस फिल्म का सबसे महंगी फीस लेने वाली कलाकार हैं।
- चंकी पांडे ने लगभग ₹1 करोड़,
- रवि किशन ने ₹50 लाख,
- संजय मिश्रा ने ₹20 लाख,
- दीपक/दीपिका डोबरियाल को ₹40 लाख,
- अश्विनी कलसेकर को ₹10 लाख,
- और शरत सक्सेना को ₹30 लाख फीस मिली है
रवि किशन का अनुभव
दिलचस्प बात यह है कि रवि किशन का वह रोल पहले संजय दत्त को ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। तब अजय देवगन ने रवि को बुलाया और विश्वसनीयता के भरोसे उन्होंने फिल्म में हिस्सा लिया—और अब लोगों को उनकी कॉमिक Timing देखने का बेसब्री से इंतजार है
Son of Sardaar 2’ एक कॉमेडी एक्शन फिल्म है, जो 2012 में आई अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ की सीक्वल है। हालांकि पहली फिल्म को भी बहुत ज़्यादा क्रिटिकल सराहना नहीं मिली थी, लेकिन इसमें मसाला और एंटरटेनमेंट का तड़का था, जिससे दर्शकों ने इसे पसंद किया। अब इसके सीक्वल से उम्मीदें तो हैं, लेकिन रिलीज से पहले ही इसके बज़ में कमी नजर आ रही है।
इस कारण टली है रिलीज डेट
माना जा रहा है कि ‘Son of Sardaar 2 की रिलीज डेट इसलिए टाली गई क्योंकि Saiyaara बॉक्स ऑफिस पर बेमिसाल परफॉर्म कर रही है। इसने केवल चार दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। सिनेमाघरों में सैयारा को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिससे बाकी फिल्मों की स्क्रीन संख्या घट गई है। ऐसे में मेकर्स ने अजय देवगन की फिल्म को अगले हफ्ते यानी 1 अगस्त को रिलीज करने का फैसला किया।
यह फिल्म बड़े बजट और स्टार-पावर से लैस है—जहां अजय देवगन ने प्रॉफिट शेयर मॉडल अपनाया है और बाकी कलाकारों ने अपनी फीस भी वसूल कर ली है। फिल्म रिलीज में कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन केवल फीस और बजट के आंकड़े ही दर्शकों को पहले से बातें कर रहे हैं!
सोशल मिडिया पर कैसा है बज़
Son of Sardaar 2 को लेकर सोशल मीडिया और ऑडियंस के बीच वैसी उत्सुकता नहीं है जैसी कि अजय की पिछली फिल्मों में देखी गई थी। ‘दृश्यम 2’ और ‘रेड 2’ जैसी फिल्मों ने शानदार ओपनिंग ली थी क्योंकि उनका ट्रेलर और प्रमोशन काफी दमदार था। लेकिन इस बार ट्रेलर को मिक्स रिस्पॉन्स मिला है।
इससे माना जा रहा है कि Son of Sardaar 2’ का पहला दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं रहेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म पहले दिन 8-10 करोड़ के बीच की कमाई कर सकती है। अगर वर्ड ऑफ माउथ अच्छा हुआ, तभी ये आंकड़ा आगे बढ़ सकता है।
Also Read: Sunjay Kapur के बाद संपत्ति विवाद पर नया मोड़ आया सामने, मां Rani Kapur ने लगाए गंभीर आरोप