राहुल चौधरी की बल्लेबाजी से सोनट की विजय
NULL
10:44 AM Jan 18, 2018 IST | Desk Team
नई दिल्ली : चतर सिंह क्रिकेट क्लब मैदान में सोनट क्रिकेट क्लब और मद्रास क्रिकेट क्लब के बीच डी.डी.सी.ए. लीग का मैच खेला गया। टास जीत कर पहले गेंदबाजी करते हुए मद्रास क्लब को मात्र 97 रन पर ढेर कर दिया। लोकेश नागर ने सोनट क्लब की ओर से पांच विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली अंडर 23 के विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल चौधरी ने मात्र 45 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रनों की नाबाद पारी खेल कर सोनट क्लब को 19 ओवर में ही विजय दिलवा दी। विकेट किपिंग में भी राहुल चौधरी का प्रदर्शन एक कैच व एक स्टम्पिंग द्वारा अत्यंत सराहनीय रहा। इस जीत के साथ ही सोनट क्लब ने अब तक खेले दोनों ही मैच में जीत हासिल कर ली है।
अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।
Advertisement
Advertisement