टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Sonakshi Sinha Nails Design: दिवाली से भाईदूज, हर मौके के लिए बेस्ट हैं सोनाक्षी सिन्हा के ये नेल आर्ट डिजाइन

09:45 AM Oct 22, 2024 IST | Anjali Dahiya

Advertisement

फेस्टिव सीजन के लिए सोनाक्षी सिन्हा की तरह मेटल और पेस्टल कलर का यूज करके नेल आर्ट कर सकते हैं

ये नेल आर्ट काफी सिंपल भी है, सबसे पहले अपनी मनपसंद का लाइट कलर वाले नेलपेंट का कोट लगाएं और सूखने दें

इसके बाद मेटल नेलपेंट से डिजाइन क्रिएट करें और फिर सूख जाने के बाद ट्रांसपेरेंट नेलपेंट का कोट लगाएं

सोनाक्षी सिन्हा का ये नेल पेंट डिजाइन भी फेस्टिव सीजन में ट्राई किया जा सकता है

इसमें आपको दो से तीन कलर की नेलपेंट के साथ ही ब्लैक नेलपेंट चाहिए होगी

पीच कलर की शाइनी नेलपेंट से बैकग्राउंड कोट लगाएं और फिर उसके सूखने के बाद डिजाइन बनाएं

अगर आपको नेल आर्ट करने में दिक्कत होती है तो सोनाक्षी सिन्हा की तरह आप गोल्डन नेलपेंट ट्राई कर सकती हैं

इसमें आपको मैटेलिक गोल्डन नेलपेंटे के साथ ही ग्लिटर नेलपेंट चाहिए होगा

दोनों के डबल कोट लगाएं. एथनिक आउटफिट के साथ ये खूबसूरत लगेगा

सोनाक्षी सिन्हा के इन दो सिंपल नेल आर्ट को आप भी अपने नेल्स पर अप्लाई कर सकती हैं

एक हाथ के नेल्स में पिंक बैकग्राउंड पर रेड नेलपेंट से हार्ट शेप बनाए गए हैं तो वहीं दूसरे में डार्क और लाइट पिंक का कंट्रास्ट क्रिएट करने के साथ ही हार्ट भी बनाया गया है

नेल आर्ट के अलावा आप नेल्स पर स्टोन वर्क भी कर सकती हैं

फेस्टिव सीजन के लिए अगर आपको नेल एक्सटेंशन करवाना है तो सोनाक्षी सिन्हा से आइडिया लिया जा सकता है

इस तरह की नेलपेंट वैसे तो किसी भी कलर के आउटफिट के साथ परफेक्ट लुक देगी, वहीं अगर आप मल्टीकलर कपड़े पहन रही हैं तो इस तरह की नेलपेंट अच्छी लगेगी

Advertisement
Next Article