Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

16 साल पहले पहनी गयी ड्रेस में सोनाली बेंद्रे एक बार फिर आयी नज़र, तस्वीरें हुई सोशल मीडिया पर वायरल

90s में कई हिरोइंस आयी और गयी लेकिन कई हिरोइंस के जलवे आज भी दर्शक भूल नहीं पाए है। फिल्मो में एक्टिंग हो या असल ज़िन्दगी में जीने की अदा। हर मामले में 90s की हिरोइंस एक नंबर थी। अपने जलवो के जाल में कई दशकों तक दर्शको को दीवाने बनाने वाली हिरोइंस में से एक थी एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे।

05:36 PM May 06, 2022 IST | Desk Team

90s में कई हिरोइंस आयी और गयी लेकिन कई हिरोइंस के जलवे आज भी दर्शक भूल नहीं पाए है। फिल्मो में एक्टिंग हो या असल ज़िन्दगी में जीने की अदा। हर मामले में 90s की हिरोइंस एक नंबर थी। अपने जलवो के जाल में कई दशकों तक दर्शको को दीवाने बनाने वाली हिरोइंस में से एक थी एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे।

बॉलीवुड में एक ज़माना था जब बॉलीवुड हसीनाएं अपनी एक मुस्कान से ही करोड़ो दिलो को खुशगवार कर देती थी।  वो ज़माना जिसमें एक्ट्रेस इंडियन कल्चर को संजोके रखती है। 90s में कई हिरोइंस आयी और गयी लेकिन कई हिरोइंस के जलवे आज भी दर्शक भूल नहीं पाए है। फिल्मो में एक्टिंग हो या असल ज़िन्दगी में जीने की अदा।  हर मामले में 90s की हिरोइंस एक नंबर थी। अपने जलवो के जाल में कई दशकों तक दर्शको को दीवाने बनाने वाली हिरोइंस में से एक थी एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे। 
Advertisement
सोनाली ने फिल्म साल 1994 में आयी फिल्म आगाज़ से बॉलीवुड में कदम रखा था। उसके बाद सोनाली ने कई बड़ी बड़ी फिल्मे की। सोनाली ने अपने फिल्मी करियर में न सिर्फ अपनी अदाकारी से बल्कि अपनी खूबसूरत अदाओ से भी खूब वाह वाही बटोरी।  सोनाली को सादगी मूरत कहा जाये तो भी कम होगा। सोनाली आज भी इतनी खूबसूरत और फिट है की उनके फैंस उन्हें देखते नहीं थकते। 
अपनी फिटनेस और डाउन तो अर्थ होने का सबूत देते हुए सोनाली एक बार फिर नज़र आयी। दरअसल हुआ यूँ की एक इवेंट में शिरकत करने पहुंची सोनाली ने 16 साल पहले पहनी अपनी ड्रेस को एक बार फिर पहन लिया।  बस फिर क्या था लोगो ने इस बात को नोटिस किया और देखते ही देखते सोनाली की ये पिक्चर्स सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल गयी।  इसके बाद सोनाली की लोग खूब जमकर तारीफे करनी शुरू कर दी। 

हाल ही में हुमा कुरैशी और साकिब सलीम की ईद पार्टी में सोनाली बेंद्रे अपने पति गोल्डी बहल के साथ दिखी उसी पुराणी ड्रेस में जो उन्होंने 16 साल पहले पहनी थी। सोनाली ने इस मौके पर सफ़ेद कलर के सूट में नज़र आयी। पहली तस्वीर में, सोनाली जेम्स बॉन्ड एक्टर पियर्स ब्रॉसनन के साथ एक इवेंट में अबू जानी और संदीप खोसला की सफेद ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही है। तस्वीर 16 साल पहले ली गई थी।सोनाली ने इस तस्वीर से जुड़ा एक सच ये भी बताया की वह उस वक़्त प्रेग्नेंट थी जब ये तस्वीर ली गयी थी। 

एक बार फिर सोनाली उसी ड्रेस में नज़र आयी और वह इस ड्रेस में पहले की ही तरह बेहद खूबसूरत लग रही थी। उनकी उम्र बिलकुल wine की तरह बढ़ रही है जितनी ज्यादा हो रही है उतनी ज्यादा निखर रही है। 
Advertisement
Next Article