Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी सोनाली बेंद्रे, खबर का खुलासा करते हुए कही ये बात

सोनाली बेंद्र 9 साल बाद ‘The Broken News’ से फिक्शन में कमबैक कर रही हैं. इसी बीच ऐसी भी खबरें हैं कि वे एनटीआर की अपकमिंग फिल्म में आने वाली हैं. इस बारे में हाल ही में उन्होंने अपना रिएक्शन दिया है.

03:27 PM May 31, 2022 IST | Desk Team

सोनाली बेंद्र 9 साल बाद ‘The Broken News’ से फिक्शन में कमबैक कर रही हैं. इसी बीच ऐसी भी खबरें हैं कि वे एनटीआर की अपकमिंग फिल्म में आने वाली हैं. इस बारे में हाल ही में उन्होंने अपना रिएक्शन दिया है.

बॉलीवुड की मशहूर
अदाकारा सोनाली बेंद्रे एक
लंबे वक्त के बाद
एक्टिंग की दुनिया में कमबैक करने जा रही हैं। एक्ट्रेस अपना कमबैक टीवी या सिनेमा
से नहीं बल्कि
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर करने जा रही हैं। इस
बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर दी थी।

Advertisement

सोनाली ने खुद इंस्टाग्राम पर अपने नए शो द ब्रोकन न्यूजका ट्रेलर जारी किया था। एक्ट्रेस की वापसी की खबर सुनकर उनके फैंस काफी खुश हुए थे। इस शो में एक्ट्रेस एक पत्रकार की भूमिका में दिखाई
देने वाली है। हालांकि इसी बीच एक्ट्रेस के साउथ फिल्म करने को लेकर खबरें सामने
आई थी, जिस पर एक्ट्रेस ने  अब अपना रिएक्शन दिया है। 

कुछ समय से ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि सोनाली बेंद्रे के हाथ साउथ की एक बड़ी
फिल्म लग चुकी है। एक्ट्रेस साउथ के मशहूर निर्देशक कोराताला शिवा के अगल
प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने वाली हैं जिसमें  साउथ के फेमस एक्टर 
जूनियर एनटीआर को लीड रोल के लिए कास्ट किया गया
है। जूनियर एनटीआर को लोगों ने फिल्म आरआरआर में बहुत पसंद किया था। इस फिल्म में उनके अलावा राम चरण और आलिया भट्ट भी नजर आए थे।

हालांकि, एक इंटरव्यू में सोनाली
ने इन अफवाहों का खंडन किया और इस पर सफाई देते हुए कहा,
कौन, मैं? नहीं, मुझे नहीं पता, कृपया मुझे इसके बारे में बताएं। मुझे कोई जानकारी नहीं है
कि आप किस बारे में बात कर रहे हैं। नहीं सुनो
, सच में मैं नहीं हूँ। नहीं, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, इसलिए यह एक फेक न्यूज है। या अगर यह एक खबर है,
तो यह अभी तक मुझ तक नहीं पहुंची है। यह सनसनीखेज
है।”

बता दें कि हाल ही में साउथ के फेमस एक्टर जूनियर एनटीआर ने सोशल मीडिया पर
डायरेक्टर कोराताला शिवा के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान किया था। एक्टर ने
फिल्म का टीजर भी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया था। नंदामुरी कल्याणराम
द्वारा प्रस्तुत
, मिक्कीलिनेनी सुधाकर और हरि कृष्ण के द्वारा
निर्मित ये फिल्म जल्द ही फ्लोर पर आने वाली हैं।

गौरतलब है कि सोनाली बेंद्रे अपने आगामी शो द ब्रोकन न्यूज में आवाज भारती की
पत्रकार अमीना कुरैशी की भूमिका निभा रही हैं। इस शो में उनके अलावा एक्टर जयदीप
अहलावत
, श्रिया पिलगांवकर, इंद्रनील सेनगुप्ता, तारुक रैना, आकाश खुराना और किरण कुमार भी अहम रोल में हैं।
द ब्रोकन न्यूज का निर्देशन विनय वैकुल ने किया है।

Advertisement
Next Article