Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Sonali Phogat Case: गोवा पुलिस सोनाली फोगाट के नोएडा वाले फ्लैट पर पहुंची, किराएदारों से की पूछताछ

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में लगातार जांच आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में सोमवार शाम को गोवा पुलिस नोएडा के सेक्टर-52 स्थित अरावली अपार्टमेंट परिसर पहुंची

11:28 AM Sep 06, 2022 IST | Desk Team

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में लगातार जांच आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में सोमवार शाम को गोवा पुलिस नोएडा के सेक्टर-52 स्थित अरावली अपार्टमेंट परिसर पहुंची

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में लगातार जांच आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में सोमवार शाम को गोवा पुलिस नोएडा के सेक्टर-52 स्थित अरावली अपार्टमेंट परिसर पहुंची और फ्लैट नंबर 122 में रह रहे दो किरायेदारों से पूछताछ की। पुलिस ने करीब 1 घंटे तक उनसे पूछताछ की। 
Advertisement
इस दौरान स्थानीय पुलिस भी उनके साथ मौजूद रही। सोनाली ने फ्लैट को 2015 में खरीदा था। यहां आना जाना भी था लेकिन कोविड के बाद उन्होंने यहां आना लगभग बंद कर दिया था। उनके फ्लैट में दो किराएदार रह रहे हैं। एक किराएदार दंपत्ति 2020 से और एक महिला डॉक्टर करीब 5 महीने पहले किराए पर रहने के लिए आई हैं।
पड़ोसियों से पुलिस ने की पूछताछ 
गोवा पुलिस से एक इंस्पेक्टर और एक असिस्टेंट इंस्पेक्टर जांच के लिए पहुंचे थे। इन दोनों लोगों ने किरायेदारों से पूछताछ की जानकारी ली कि वह लोग यहां कब से रह रहे हैं। कितना किराया देते हैं, इसके अलावा आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों से फ्लैट की कीमत के बारे में भी जानकारी ली गई।
पुलिस ने सोसायटी के लोगों से भी जानकारी ली कि सोनाली फोगाट यहां कब-कब आती थीं। उनके साथ कौन-कौन होता था और किन लोगों का यहां आना-जाना लगा रहता था। बताया जा रहा है कि साल 2015 में सोनाली फोगाट ने करीब 20 लाख रुपये में यह फ्लैट खरीदा था।
Advertisement
Next Article