For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सोनम ने कबूला जुर्म, सबूत देखकर रोने लगी, SIT का बड़ा खुलासा

सोनम ने कबूला जुर्म, उसने ही पति राजा की हत्या की थी

02:50 AM Jun 11, 2025 IST | Neha Singh

सोनम ने कबूला जुर्म, उसने ही पति राजा की हत्या की थी

सोनम ने कबूला जुर्म  सबूत देखकर रोने लगी  sit का बड़ा खुलासा

शिलांग में जब पुलिस ने अपराध से जुड़े पुख्ता सबूत सोनम को सामने रखें तो वह फूट-फूट कर रोने लगी और उसने राजा की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। थोड़ी देर में सोनम को कोर्ट में पेश किया जाएगा। सोनम के साथ उसके प्रेमी राज और तीन आरोपियों को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा।

राजा की पत्नी सोनम ने अपने पति की हत्या की बात कबूल कर ली है। मेघालय पुलिस ने बताया है कि राजा की पत्नी सोनम ने हत्या की बात कबूल कर ली है। अब तक सोनम इस बात से इनकार कर रही थी और झूठी कहनी सुना रही थी, लेकिन अब सोनम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। सोनम के साथ राज कुशवाह को भी मुख्य आरोपी बनाया गया है। थोड़ी देर में सोनम को कोर्ट में पेश किया जाएगा। सोनम के साथ उसके प्रेमी राज और तीन आरोपियों को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा। शिलांग पुलिस अदालत से 10 दिन की रिमांड मांगेगी। इसके बाद पुलिस सोनम समेत सभी आरोपियों को वारदात वाली जगह लेकर जाएगी और आगे की जांच करेगी।

सबूत देखकर रो पड़ी सोनम

शिलांग में जब पुलिस ने अपराध से जुड़े पुख्ता सबूत सोनम को सामने रखें तो वह फूट-फूट कर रोने लगी और उसने राजा की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। मेघालय पुलिस की ओर से शिलांग के एसपी विवेक सिम ने कहा, “जब एसआईटी का गठन हुआ तो हमने सारे सबूतों की जांच की। हमारे पास बहुत सारा डेटा था। जब हमने सब कुछ जांचा तो तस्वीर साफ हो गई, लेकिन इसे लेकर कई तरह की बातें कही जा रही थीं। कोई इसे अपहरण कह रहा था तो कोई डकैती, परिवार भी यही सोच रहा था। हमारे पास कुछ सबूत थे कि वह घटनास्थल से चली गई थी।”

किडनैपिंग का नाटक रच रही थी सोनम

बता दें इससे पहले सोनम ने इस पूरे मामले को लूट-पाट और किडनैपिंग का मामला दिखाने की कोशिश की थी। पुलिस ने यूपी के गाजीपुर से सोनम को गिरफ्तार किया था। तब सोनम ने कहा था कि मेघालय में किसी ने राजा के साथ लूट-पाट करके उसे मार दिया और सोनम को किडनैप कर लिया। उसने कहा कि किडनैपर ने उसे मेघालय से यूपी के गाजीपुर में लाकर छोड़ दिया।

Raja Raghuvanshi Murder

हत्यारों ने कबूला जुर्म

हत्यारों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। एसीपी पूनम चंद यादव का कहना है कि चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। हत्या का मास्टरमाइंड राज कुशवाहा है। शादी से पहले ही राजा रघुवंशी की हत्या की तैयारी चल रही थी। आरोपियों ने राजा रघुवंशी की हत्या की फुलप्रूफ प्लानिंग की थी। राजा और सोनम के हनीमून पर जाने से पहले सभी शिलांग के लिए निकल गए थे।

कब क्या हुआ ?

पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। दोनों कॉन्ट्रैक्ट किलर ने भी कई बड़े खुलासे किए हैं। बता दें राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। 20 मई को वे दोनों हनीमून पर चले गए थे। इसके बाद 23 मई को दोनों के लापता होने की खबर मिली। 2 जून को राजा की लाश खाई से बरामद की गई। वहीं पुलिस ने 9 जून की देर रात को सोनम को गाजीपुर से गिरफ्तार किया।

किलर्स नहीं मारते तो क्या करती सोनम, शातिर बीवी ने पहले ही बना लिया था प्लान B

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×