W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sonam Kapoor बनीं डिओर की नई ब्रांड एम्बेसडर, बहन ने लिखा ये इमोशनल पोस्ट

Sonam Kapoor को एक बड़े ब्रांड की ग्लोबल एम्बेसडर बन गई हैं. इस बारे में सोनम की बहन रिया कपूर ने खुलासा किया. साथ ही एक लंबा पोस्ट भी लिखा जो तेजी से वायरल हो रहा है.

05:25 AM Oct 24, 2024 IST | Anjali Dahiya

Sonam Kapoor को एक बड़े ब्रांड की ग्लोबल एम्बेसडर बन गई हैं. इस बारे में सोनम की बहन रिया कपूर ने खुलासा किया. साथ ही एक लंबा पोस्ट भी लिखा जो तेजी से वायरल हो रहा है.

sonam kapoor बनीं डिओर की नई ब्रांड एम्बेसडर  बहन ने लिखा ये इमोशनल पोस्ट

सोनम कपूर बनीं ब्रांड एम्बेसडर

रिया ने सोशल मीडिया पर सोनम की फोटो शेयर की. इसके साथ ही लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा. रिया ने इस पोस्ट में सोनम कपूर की तारीफ करते हुए लिखा- ‘मुझे अपनी बहन पर गर्व है और फैशन के लिए उनके प्यार, इंडस्‍ट्री में काम करने वाले लोगों के प्रति जुनून और इसके हर पहलू के प्रति सम्मान के साथ भारतीय फैशन को ऊंचाई तक पहुंचाने पर प्राउड फील करती हूं.’

रिया ने आगे लिखा- ‘फैशन एक फन और खुद को दूसरों को सामने अभिव्यक्त करने का एक जरिया है. मुंबई से पेरिस तक सोनम कपूर जितना साहसी जीवन जीने का जज्बा किसी और में नहीं है.’ रिया ने सोनम की जो फोटोज शेयर की है उसमें वो दो ब्लैक आउटफिट पहने नजर आ रही हैं. अनिल कपूर ने भी सोनम कपूर के लिए इस पोस्ट पर कमेंट किया.’ 

Advertisement

फैशन डीवा सोनम कपूर के चर्चे हर तरफ हैं. उनका फैशन सेन्स और उनके स्टाइल का मुरीद हर कोई है. अपने फैशन और ड्रेसिंग सेंस से लोगों के दिलों में कब्जा जमा चुकीं सोनम कपूर के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. इस बात का खुलासा रिया कपूर ने किया. रिया ने सोशल मीडिया पर एक फैशन हाउस  Dior की ग्लोबल एम्बेसडर बनने पर एक्ट्रेस को विश किया है.

View this post on Instagram

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor)

सोनम की फिल्‍म

वर्कफ्रंट की बात करें तो बीते महीने सोनम ने अपनी अगली फिल्‍म, ‘बैटल फॉर बिटोरा’ के बारे में बताया. ये मूवी अनुजा चौहान के इसी नाम के 2010 के उपन्यास पर बेस्ड है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिया कपूर ने इस बुक के राइट्स ले लिए हैं और इस फिल्म पर काम जल्द शुरू कर सकती हैं. ये फिल्म अनिल कपूर फिल्म्स कंपनी के बैनर तले बनाई जाएगी.

रिपोर्ट्स की मानें तो सोनम कपूर और बिजनेसमैन पति आनंद आहूजा ने एक महंगी प्रॉपर्टी अपने नाम की है. दोनों के स्वामित्व वाली भाने ग्रुप ने मुंबई की आइकॉनिक रिदम हाउस के लिए डील की. इसके लिए आनंद आहूजा ने भारी भरकम रकम भी चुकाई है. इस प्रॉपर्टी की खास बात ये है कि ये स्टोर कभी भगौड़े नीरव मोदी का हुआ करता था.  

Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×