W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sonam Kapoor Second Pregnancy: 40 की उम्र में दूसरी बार मां बनने वाली है सोनम कपूर, स्टाइलिश अंदाज में एक्ट्रेस ने किया ऐलान

05:53 PM Nov 20, 2025 IST | Anjali Dahiya
Advertisement
sonam kapoor second pregnancy  40 की उम्र में दूसरी बार मां बनने वाली है सोनम कपूर  स्टाइलिश अंदाज में एक्ट्रेस ने किया ऐलान
Sonam Kapoor Second Pregnancy( Source: Social Media)
Advertisement

Sonam Kapoor Second Pregnancy: Sonam Kapoor फिर से माँ बनने वाली हैं। एक्ट्रेस ने गुरुवार, 20 नवंबर को प्रिंसेस डायना से इंस्पायर्ड एक खूबसूरत पिंक आउटफिट पहनकर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी अनाउंस की। नीरजा स्टार ने इस खुशखबरी से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया, क्योंकि उनके अनाउंसमेंट के बाद, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ अपनी एक्साइटमेंट कंट्रोल नहीं कर पाए और कमेंट सेक्शन में विश शेयर कर रहे है।

Sonam Kapoor Second Pregnancy: दूसरी बार मां बनने वाली है सोनम कपूर

Sonam Kapoor Second Pregnancy
Sonam Kapoor Second Pregnancy( Source: Social Media)

Sonam Kapoor ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने गुलाबी रंग का फॉर्मल ड्रेस पहना है। तस्वीरों में सोनम कपूर का बेबी बंप नजर आ रहा है। सोनम की इस पोस्ट को कई सेलेब्स ने लाइक किया है और उस पर कमेंट किया है। इन्हीं तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनम ने कैप्शन में लिखा है, मदर।

बस फिर क्या था यहीं से सोनम को सोशल मीडिया पर बधाईयां मिलनी शुरू हो गईं। कई स्टार्स ने सोनम कपूर को बधाईयों के संदेश भेजे हैं। इसमें प्रियंका चोपड़ा से लेकर परिणीति चोपड़ा, करीना कपूर समेत कई स्टार्स ने सोनम को बधाईयां दी हैं। इन तस्वीरों के साथ सोनम अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं। इसके साथ ही सोनम ने बताया है कि उनका बेबी 2026 में आएगा।

सोनम कपूर के बारे में

Sonam Kapoor Second Pregnancy( Source: Social Media)
Sonam Kapoor Second Pregnancy( Source: Social Media)

Sonam Kapoor की प्रेग्नेंसी की अफवाहें सच हो गईं, एक्ट्रेस ने बड़े स्टाइल में इसकी घोषणा की। बच्चे के होने के अलावा, कपूर अपने तीन साल के बेटे वायु की भी माँ हैं, जिसका उन्होंने और आहूजा ने 2022 में स्वागत किया।

उस समय, कपल ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के आने की जानकारी इस कैप्शन के साथ पोस्ट की, "20.08.2022 को, हमने सिर झुकाकर और खुले दिल से अपने प्यारे बच्चे का स्वागत किया। इस सफ़र में हमारा साथ देने वाले सभी डॉक्टरों, नर्सों, दोस्तों और परिवार का धन्यवाद। यह तो बस शुरुआत है, लेकिन हम जानते हैं कि हमारी ज़िंदगी हमेशा के लिए बदल गई है।" सोनम कपूर और आनंद आहूजा 2018 से शादीशुदा हैं।

Also Read: 2 बच्चों के बाद भी Filmmaker Karan Johar को सता रहा अकेलापन, आखिर कब होगी Shaadi?

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
Advertisement
×