'सोनम रघुवंशी ने कराया पति राजा का कत्ल', पत्नी समेत चारों हत्यारे अरेस्ट
पत्नी सोनम रघुवंशी ने पति की हत्या कराई, चार गिरफ्तार
मेघालय पुलिस को राजा रघुवंशी हत्याकांड में बडी कामयाबी मिली है। पुलिस ने यूपी के गाजीपुर से सोनम समेत चारों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मेघालय के डीजीपी ने भी कहा है कि राजा की पत्नी कथित तौर पर हत्या के मामले में शामिल थी। इस गिरफ्तारी की जानकारी खुद मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने सोशल मीडिया पर दी।
इंदौर के राजा रघुवंशी हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। राजा का शव मिलने के बाद से ही उसकी पत्नी सोनम गायब थी, लेकिन अब मेघालय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने पत्नी सोनम समेत चारों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। इंदैर के दंपत्ति राजा और सोनम शादी के बाद के मेघालय हनीमून मनाने गए थे लेकिन 23 मई को दोनों के लापता होने की खबर मिली। वहीं 2 जून का राजा का शव एक खाई से बरामद हुआ, लेकिन सोनम का कोई सुराग नहीं था। सोनम को तीन लोगों के साथ देखा गया था। अब पुलिस ने यूपी के गाजीपुर से सोनम समेत चारों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मेघालय के डीजीपी ने भी कहा है कि राजा की पत्नी कथित तौर पर हत्या के मामले में शामिल थी।
मेघालय के मुख्यमंत्री ने दी जानकारी
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने सोमवार सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस केस से जुड़ी अहम जानकारी शेयर की। उन्होंने लिखा कि राजा हत्याकांड में पुलिस को महज 7 दिनों के अंदर बड़ी सफलता मिली है। इस केस में मध्य प्रदेश के तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक महिला आरोपी ने खुद ही सरेंडर कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस को इस केस में अभी भी एक आरोपी की तलाश है। पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है। संगमा ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए मेघालय पुलिस की तारीफ भी की है।
शव से गायब से अंगूठी और चेन
राजा हत्याकांड ने पूरे राज्य में सनसनी मचा दी थी। हालांकि अब राजा की पत्नी सोनम के मिल जाने से उम्मीद जगी है कि केस के सभी आरोपी जल्द ही गिरफ्तार हो जाएंगे और राजा रघुवंशी की मौत की गुत्थी सुलझ जाएगी। बता दें राजा रघुवंशी का शव 2 जून को सोहरा क्षेत्र के वीसावडोंग जलप्रपात के पाक एक गहरी खाई से बरामद हुआ था। शव की हालत काफी खराब थी और शव से राजा की सोने की अंगूठी और चेन गायब थी, जिससे लूटपाट और हत्या की आशंका जताई गई है।
11 मई को हुई थी दोनों की शादी
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को सोनम रघुवंशी से हुई थी। राजा का शव मिलने के बाद से ही पुलिस सोनम की तलाश कर रही थी। अब सोनम के गाजीपुर में मिलने के बाद उम्मीद है कि जल्द ही पता चल जाएगा कि शिलांग में सोनम ने इस हत्या को कैसे और क्यों अंजाम दिया।
राजा-सोनम रघुवंशी केस की होगी CBI जांच! CM मोहन यादव ने अमित शाह से किया आग्रह