Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Sonam Raghuvanshi: ना खाया ना पिया, रात भर सिर्फ एक ही बात कहती रही सोनम

शिलांग ले जाते वक्त सोनम ने कुछ नहीं खाया, सिर्फ कहती रही एक ही बात

10:53 AM Jun 10, 2025 IST | Neha Singh

शिलांग ले जाते वक्त सोनम ने कुछ नहीं खाया, सिर्फ कहती रही एक ही बात

राजा हत्याकांड में सोनम की गिरफ्तारी के बाद मामला उलझता जा रहा है। सोनम पर पति की हत्या का आरोप है, लेकिन वह खुद को निर्दोष बता रही है। पुलिस ने उसे शिलांग ले जाने का फैसला किया है। सोनम का कहना है कि उसे सिर में दर्द है और वह खाना नहीं खा रही।

राजा हत्याकांड ने पूरे देश में सनसनी फैला दी है। सोमवार को गाजीपुर से सोनम की गिरफ्तारी के बाद यह मामला और भी उलझता जा रहा है। एक ओर जहां सोनम पर उसके पति की हत्या करवाने का आरोप है वहीं दूसरी ओर सोनम और उसके घरवालों का कहना है वह निर्दोष है। पुलिस ने सभी आरोपियों का गिरफ्तार कर लिया है। मेघालय पुलिस अब सोनम को शिलांग लेकर जा रही है। पुलिस का सोनम की 72 घंटे की रिमांड मिली है। कुल 4 सदस्यीय टीम सोनम को पटना के रास्ते शिलांग लेकर जा रही है। हालांकि रास्ते में पुलिस को मिली सुरक्षा गाड़ियां गायब हो गई थी। सोनम को कोलकाता के रास्ते शिलांग लेकर जाया जा रहा है। कल रात को जब पुलिस सोनम को बक्सर से पटना लेकर जा रही थी, तो उसने रास्ते में कुछ नहीं बोला।

सिर्फ एक ही बात कहती रही सोनम

जब पुलिस सोनम को शिलांग ले जा रही थी, तब सोनम ने रास्ते में कुछ नहीं कहा। सोनम बस एक ही बात कहती रही कि उसके सिर में दर्द हो रहा है। जब उससे खाना खाने के लिए पूछा गया तो उसने खाना खाने से साफ मना कर दिया। उससे बार-बार खाने के लिए पूछा गया, लेकिन वो सिर्फ एक ही बात कहती रही कि ‘मेरे सिर में दर्द हो रहा है।’ सोनम रात भर सोई भी नहीं, वो बस यही कहती रही कि उसके सिर में तेज दर्ज है, इसलिए वो सो नहीं पा रही। जब पुलिस ने उससे बात करने की कोशिश की तो उसने चुप्पी साध ली। वो बस यही कहती रही कि उसके सिर में दर्द हो रहा है।

Advertisement

ऐसे ले जाया जा रहा शिलांग

सोनम को शिलांग पुलिस की 4 सदस्यीय टीम  BR-01PR-6242 नंबर गाड़ी से ले जाया जा रहा है। काफिला अब पटना पहुंच चुका है। पहले सोनम को गाजीपुर से बक्सर ले जाया गया फिर वहां से उसे पटना लेकर गए। अब सोनम को पटना से फ्लाइट से कोलकाता लेकर जाया जाएगा। सोनम को कोलकाता से फ्लाइट के जरिए गुवाहाटी ले जाने का प्लान है। गुवाहाटी से उसे शिलांग ले जाया जाएगा।

प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश

शिलांग पुलिस द्वारा अब तक की गई जांच में इस हत्याकांड में सोनम की भूमिका सबसे अहम मानी जा रही है। पुलिस का कहना है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की पूरी योजना बनाई थी। यह कोई अचानक लिया गया फैसला नहीं था, बल्कि पूरी तरह से सुनियोजित हत्या की योजना थी। बताया जा रहा है कि इस साजिश को अंजाम देने के लिए चार कॉन्ट्रैक्ट किलर शिलांग बुलाए गए थे। पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार कर लिया है।

सोनम को शिलांग लेकर जा रही थी पुलिस, अचानक रास्ते में गायब हुई सुरक्षा गाड़ियां

Advertisement
Next Article