Sonarika Bhadoria Ethnic Looks : एक्ट्रेस के शानदार एथनिक कलेक्शन से नहीं हटेगी नजरें, आप भी करें फॉलो
टीवी धारावाहिक ‘देवों के देव महादेव’ में देवी पार्वती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सोनारिका भदोरिया जितनी खूबसूरत हैं, उनकी ड्रेसिंग स्टाइल उतनी ही रॉयल है।
सोनारिका भदोरिया का एथनिक वियर कलेक्शन शानदार है और सिर्फ फेस्टिव सीजन ही नहीं शादी, फंक्शन के लिए भी एक्ट्रेस का स्टाइल आपके बड़े काम आ सकता है।
बांधनी वर्क की साड़ियां हों या फिर सूट, ये हमेशा बहुत ही शानदार लुक आपको देंगे। बांधनी न सिर्फ एवरग्रीन पैटर्न है, बल्कि फेस्टिव सीजन और धार्मिक कार्यों में इसे वियर करना शुभ भी माना जाता है।
फेस्टिव सीजन या फिर किसी शादी समारोह में कंफर्ट और एलिगेंस का कॉम्बिनेशन वियर करना चाहती हैं तो आप भी सोनारिका की तरह ब्लैक शरारा चुन सकती हैं।
रेड जैसा ब्राइट कलर हर फेस्टिवल का उत्साह बढ़ा देता है। ऐसे में आप सोनारिका का यह सिंपल सूट कॉपी कर सकती हैं।
अगर आप रॉयल दिखना चाहती हैं तो सोनारिका का यह फुल लेंथ अनारकली सूट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
अगर आप कुछ डिफरेंट दिखना चाहती हैं तो आप भी सोनारिका की तरह ब्लैक सिल्क साड़ी चुन सकती हैं।
कुछ एलिगेंट वियर करना पसंद करती हैं तो सोनारिका की तरह आप भी फूशिया पिंक कलर शरारा चुन सकती हैं।
फेस्टिवल या फंक्शन में कुछ डिफरेंट वियर करने का मन है तो आप सोनारिका की तरह कुछ डिफरेंट पसंद कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने पिंक कलर शर्ट के साथ लॉन्ग डार्क पिंक स्कर्ट वियर किया है।