Sonepat Accident : जीटी रोड पर खड़े ट्रक से टकराया वाहन , महिला समेत 3 की मौत एवं 7 अन्य घायल
सोनीपत में जीटी रोड पर शुक्रवार को खड़े एक ट्रक में पानीपत की तरफ से आ रही एक गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गये।
05:06 AM Jul 16, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
सोनीपत में जीटी रोड पर शुक्रवार को खड़े एक ट्रक में पानीपत की तरफ से आ रही एक गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गये।
Advertisement
पुलिस के अनुसार घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। मृतकों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।
Advertisement
पुलिस के मुताबिक पंजाब नंबर की एक गाड़ी से ये लोग दिल्ली की तरफ जा रहे थे। बड़ी और टोल प्लाजा के बीच में कनक गार्डन के सामने उनकी तेज रफ्तार गाड़ी जीटी रोड पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई। पुलिस के अनुसार इस हादसे में इस गाड़ी में सवार करीब 10 लोग घायल हो गए। राहगीरों ने क्षतिग्रस्त गाड़ी से निकाला और पुलिस को घटना की सूचना दी। घायलों को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। इस बीच दो व्यक्तियों की मौत हो गई।
Advertisement
पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Join Channel